नितिन गडकरी ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक बाइक और कार को लेकर बड़ी घोषणा, कब आएगी ये कारें !

केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग बढ़ने से प्रदूषण में कमी तो आएगी ही इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमत से लोगों को राहत मिल सकती है। लेकिन पेट्रोल या डीजल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा है।

Tesla electric car

इस पर केंद्र सरकार के परिवहन और राजमार्ग मामले के मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि आगामी समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम डीजल-पेट्रोल गाड़ियों से कम होंगे। गडकरी ने यह भी कहा कि अगर भारत में अमेरिकी इलेक्ट्रिक गाड़ी निर्माता टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है, तो इससे कंपनी को भी लाभ होगा।

Tesla electric car

whatsapp channel

google news

 

सोमवार को एक प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में पेट्रोल गाड़ियों की कीमत से कम इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत होगी। गडकरी ने कहा कि अगर भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण करेगी तो उन्हें लाभ होगा। जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले दिनों ही ट्विटर को खरीदा है।

Tesla electric car

इससे पहले 26 अप्रैल को नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक गाड़ी का बनाने को तैयार है तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कंपनी को कारों का आयात चीन से नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क अगर भारत में कार निर्माण को तैयार है तो कोई दिक्कत नहीं है… भारत एक बड़ा बाजार है, यहां आओ और निर्माण शुरू करो। वे भारत से इंपोर्ट कर सकते हैं। बता दें कि गत वर्ष ही उद्योग मंत्रालय द्वारा टेस्ला को कहा गया था कि सरकार की ओर से किसी भी टैक्स छूट पर मंथन करने से पहले आवश्यक है कि कंपनी भारत में अपने इल्केट्रिक गाड़ियों का उत्पादन शुरू करें।

Share on