Vikramshila Express: बिहार से दिल्ली ट्रेन से सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। भागलपुर से आनंद विहार के लिए चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के परिचालन में भारतीय रेलवे ने अस्थाई रूप से बदलाव किया है। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस के परिचालन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है। बता दें कि 1, 4 और 7 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से रद्द रहेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन संख्या 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 2, 5 एवं 8 जुलाई 2022 को रद्द रहेगा।
दूसरी तरफ यात्रियों के खचाखच भीड़ को देखते हुए सियालदह का गोरखपुर एवं हावड़ा और रक्सौल के बीच चलने वाली गर्मी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय सीमा में विस्तार कर दिया है। बता दें कि एक महीने से ज्यादा अवधि तक ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों की डिमांड पर ट्रेन परिचालन की समय सीमा में वृद्धि की गई है।
देखें दोनों ट्रेनों की समय सारणी
- ट्रेन संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। विस्तारित अवधि के मुताबिक अब 3, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई को इसका परिचालन किया जाएगा। सियालदह से 23.55 बजे खुलने वाली यह ट्रेन गोरखपुर अगले दिन 17.30 बजे पहुंचती है। इसी प्रकार गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार की गई है। अब 04, 11, 18, 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को इसका परिचालन होगा। यह स्पेशल ट्रेन क्यूल, झाझा, बरौनी, शाहपुर पटोरी और मोहद्दीनगर होते हुए हाजीपुर तक चलती है।
- ट्रेन संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। विस्तारित अवधि के मुताबिक अब इसका परिचालन 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को होगा। यह ट्रेन हावड़ा से रक्सौल तक चलती है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 03014 के परिचालन अवधि में विस्तार की गई है। अब 03, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई को इसका परिचालन होगा। बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन क्यूल, बरौनी, झाझा, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर जंक्शन होते हुए सीतामढ़ी तक चलती है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023