5G लॉन्च के साथ टेलीकॉम म‍िन‍िस्‍टर ने 6G को लेकर किया बड़ा ऐलान, सुनते ही झूम उठे लोग

5G And 6G Service: देश में 1 अक्टूबर से 5G सेवा की शुरुआत हो गई है। हालांकि इस दौरान 5जी सर्विस की शुरूआत देश के चुनिंदा शहरों में की गई है, लेकिन दिसंबर 2023 तक 5जी सर्विस (5G Service In India) की शुरूआत पूरे देश में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 5जी सर्विस की लॉन्च (5G Service Launch) के साथ ही जहां देश के तमाम हिस्सों में खुशी की लहर है, तो वहीं केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6जी सर्विस (6G Service) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा है कि नेटवर्क के विकास के लिए अनावश्यक अनेक तकनीक भारतीय डेवलपर्स के पास पहले से उपलब्ध है। देश अगली पीढ़ी की तकनीकी क्षेत्र में सबसे आगे होगा।

5G की तुलना में दो से तीन गुना स्पीड देगा नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सर्विस की शुरूआत करने के बाद इंडिया मोबाइल कांग्रेस में हैदराबाद के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बूथ का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आईआईटी हैदराबाद यहां 60 प्रौद्योगिकी प्रोटोटाइप का प्रदर्शन कर रहा है। उनका दावा है कि उसने 5G की तुलना में 3 से 3 गुना अधिक नेटवर्क की गति इसमें हासिल की है।

भारतीय डेवलपर्स के पास पहले से पेटेंट उपलब्ध

वहीं इस मामले पर टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब हमें शिक्षा के विकास और इसे शुरू करने के लिहाज से आगे बढ़ना होगा। दूरसंचार जगत को 5G से लेकर 6G तक ले जाने के लिए अनावश्यक तकनीक में से कई का विकास पहले ही हो चुका है और भारतीय समुदाय के पास अनेक पेटेंट पहले से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारत 6G नेटवर्क के लिए नेतृत्व करें, हमें 6G में अग्रणी बनना है. इस लक्ष्य के लिए हम काम करेंगे और इसे हासिल करेंगे.’।

कितनी होगी 5जी की टैरिफ और कीमत

बता दें कि अभी टेलीकॉम इंडस्ट्री की तरफ से 5G टैरिफ और कीमतों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि रिलाइंस जियो का दावा है कि उसने 5G प्लान दूसरे ऑपरेटरों की तुलना में सस्ते रखने का प्लान किया है। बता दें कि रिलायंस जियो देश में अल्ट्रा किफायती 5G फोन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दूसरी ओर एयरटेल की तरफ से बताया गया है कि मौजूदा एयरटेल सिम 5G के लिए तैयार है।

whatsapp channel

google news

 
Share on