राजद के पोस्टर से गायब दिखे तेजप्रताप, पटना के बैनर-पोस्टर मे लालू-राबड़ी के साथ केवल तेजस्वी

आज राजद का 25 वां स्थापना दिवस है. राजद इसे धूमधाम से मनाने की तैयारी कुछ दिनों पहले ही शुरू कर चुका है। लेकिन इससे एक दिन पहले रविवार को भी राजद द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें स्थापना दिवस मे लगाए जानेवाले पार्टी के पोस्टर से राजद परिवार के कुछ चेहरे गायब दिखें। सियासत मे पहले भी पोस्टर की राजनीति हो चुकी है, लेकिन यह नए ढंग का है क्योकि इस बार पार्टी के चेहरे को लेकर जनता मे पोस्टर और बैनर के बहाने एक संदेश दिया जा रहा है।

पटना स्थित राजद के कार्यालय मे लगे पोस्टर मे राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबडी़ देवी के साथ उनके लाल तेजस्वी यादव ही नज़र आए, जो चेहरे गायब दिखे वह थे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और मीसा भारती तथा रोहिणी यादव। यद्दपि तेजप्रताप् खुद को अर्जुन यानि तेजस्वी यादव का सारथि कह चुके है। लेकिन फिर भी पोस्टर से इन तीन चेहरो का गायब होना बड़ी बात हैक्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है। बता दे कि जहां मीसा भारती राज्यसभा सांसद हैं जबकि रोहिणी यादव हाल ही मे अपने हमलावर बयानो से काफी चर्चा मे रहीं थी।

मंच पर केवल लालू और राबडी़ देवी ही बैनर मे

वहीं कार्यक्रम के मुख्‍य मंच पर केवल लालू और राबडी़ देवी ही बैनर मे नज़र आए, यहाँ से तेजस्वी यादव भी गायब दिखें। कहा यह जा रहा कि यह सियासी असंतोष को कम किये जाने की एक कोशिश है। बैनर और पोस्टर मे जिस तरह से बदलाव किये गए हैं, उससे साफ है कि राजद तेजस्वी यादव को पार्टी के मुख्य चेहरा बनाकर सियासी यात्रा मे आगे बढ़ना चाहती है। पिछले लोकसभा चुनाव से ही राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजद मे तेजस्वी यादव को पार्टी का मुख्य चेहरा घोषित किया गया था। उनके नेतृत्व मे पार्टी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इधर रविवार के दिन ही दोपहर को पार्टी के कार्यकर्ता और नेता वर्चुअल रूप से जुड़ गए। सोमवार को होने जा रहे स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम से लालू यादव वर्चुअल जुड़ेंगे, और पार्टी को सम्बोधित करेंगे। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment