Tupik Bed AC: सिर्फ बेड एरिया ठंडा कर गर्मी और बिजली बिल दोनों से देता है राहत, बस इतने है दाम

बदलते दौर के साथ-साथ कई ऐसी नई तकनीकी आ रही हैं जो लोगों के जीवन को सफल, सुगम और बेहतर बनाने के लिए खासा प्रयोग की जाती है। यह बात हम सभी जानते हैं कि गर्मी का सीजन देश भर के तमाम हिस्सों में दस्तक दे चुका है। ऐसे में लोगों के जहन में गर्मी से निजात के लिए चलने वाले एसी कूलर पंखे के कारण आने वाले लंबे चौड़े बिल अभी से परेशानी की वजह बन गए हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको एक ऐसे एयर कंडीशनर (Tupik Bed AC) के बारे में बताएं, जिससे ना सिर्फ आपको शिमला जैसी ठंडक मिलेगी, बल्कि साथ ही आपका बिजली का बिल (Tupik Bed AC Save Your Electricity Bill) भी कम हो जाएगा।

Tupik Bed AC

यह है तंबू नुमा एयर कंडीशनर बेड

गर्मी के सीजन में सबसे ज्यादा एसी का असर बिजली के बिल पर और हमारी जेब पर पड़ता है। ऐसे में गर्मी से निजात पाने और बिजली के बिल की समस्या का हल करने के लिए आप इस तंबू नुमा एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे तुपिक कंपनी के संस्थापक रवि पटेल ने बनाया है।

65% बिजली बचत के साथ देता है बेस्ट कूलिंग

इसकी सबसे खास बात यह है कि ये एयर कंडीशनर की तुलना में 60 से 65% कम बिजली खपत लेता है। इससे बिजली का बिल कम आता है और ग्राहक को गर्मी से राहत मिल जाती है। इसके अलावा यह एसी पर्यावरण को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस बेडनुमा तंबू एसी को चलाने के लिए लगभग 400 वाट बिजली की जरूरत होती है। इसका मतलब है कि इस एसी को चलाने के लिए महज तीन बल्ब जितनी बिजली खपत खर्च होती है। इस एडवांस एसी को आप सोलर पैनल लगवा कर भी सौर ऊर्जा की मदद से चला सकते हैं।

Tupik Bed AC

अब बात इस तंबू नुमा बेड एयर कंडीशनर के साइज की करें तो बता दें यह 11 इंच लंबा और 18 इंच चौड़ा है, जिसकी वजह से इस एसी को इस्तेमाल करने के लिए बेड को तंबू की आकृति में बनाया गया है। बता दें इस एसी के साथ साथ आपको इसका तंबू भी खरीदना होगा, जिससे आपको अपने बेड पर फिट करना है और आप इसकी मदद से अपने बेड तक के एरिया को शिमला की तरह कूल बना सकते हैं।

पूरे बेड एरिया को करता है ठंडा

बता दें इस तंबू को आपके बेड के चारों तरफ से कवर किया जाएगा, जिसकी वजह से ये ऐसी बेड एरिया को अच्छे से कवर और ठंडा कर देगा। इस दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि इस एसी को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बेड के तंबू के अंदर ही रखना होगा। आप इसी के अंदर बैठ कर या लेट कर ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं।

Tupik Bed AC

तुपिक कंपनी के संस्थापक रवि पटेल ने जाहिर की खुशी 

तंबू बेड एसी को बनाने वाले तुपिक कंपनी के संस्थापक रवि पटेल का कहना है, कि इस एडवांस एसी में लोगों की कई तरह की समस्याओं का समाधान किया है। यही वजह है कि इसे खरीदने वाले आज हमें फोन करके धन्यवाद कहते हैं। इसे एसी का इस्तेमाल करने के बाद कई लोगों ने इस पर पॉजिटिव रिएक्शन दिए हैं। साथ ही इसकी बिक्री भी काफी तेजी से हो रही है।

Tupik Bed AC

उन्होंने बताया कि इस खास एसी को साल 2016 में बनाकर तैयार कर लिया गया था, लेकिन प्रोडक्ट की जांच और अन्य वजह से मार्केट में इसे साल 2017 में लांच किया गया। आगे उन्होंने बताया- कि अब तक 2000 से ज्यादा वे तंबू बेड एसी (Tupik Bed AC Buy) बिक चुके हैं, जो 2000 मेगावाट से अधिक बिजली बचाने में सक्षम भी रहे है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दे सिंगल बेड (Tupik Bed AC Price) की कीमत ₹17900 है, जबकि डबल बेड की कीमत ₹19000 रुपए है।

Kavita Tiwari