देश के सभी हिस्सों में गर्मी का सीजन दस्तक दे चुका है। ऐसे में लोगों ने फैन-पंखा चालू करना शुरू कर दिया है। हालाकि बढ़ती गर्मी के साथ बिजली के बढ़ते बिल की चिंता भी लोगों को पहले से सताने लगी है। ऐसे में अप्रैल के बाद आने वाली गर्मी में 24 घंटे एसी चलाना लोगों की जरूरत होती है, लेकिन बिजली का बिल (Electricity Bill) उनका बजट बिगाड़ देता है। ऐसे में हम आपको ऐसे सोलर AC के बारे (Solar AC) में बताएंगे, जिसे आप जितना मर्जी चला सकते हैं और आपको बिजली के बिल की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
इलेक्ट्रिक AC की जगह सोलर AC का करें इस्तेमाल
जब गर्मी अपने चरम पर हो तो लोग घरों में ठंडक के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी AC चलाना चाहते हैं, तो आप इलेक्ट्रिक AC की जगह सोलर AC का इस्तेमाल करके ठंडक भी ले सकते हैं और बिजली के बिल की चिंता भी आपको नहीं सताएगी। यही वजह है कि आजकल लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक AC की जगह सोलर AC की तरफ बढ़ रहा है। मार्केट में सोलर AC की रेंज भी आ चुकी है इसे आप सूरज की ऊर्जा से चला सकते हैं।
क्या है सोलर AC और कैसे करता है काम? (How To Work Solar AC)
सोलर AC इलेक्ट्रिक AC की तरह ही काम करता है। यह भी 1 टन 1.5 टन और 2 टन की क्षमता में खरीदे जाते हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर AC का चयन कर सकते हैं। सोलर AC की कीमत सामान्य इलेक्ट्रिक AC की तुलना में ज्यादा होती है, लेकिन यहां यह कहावत चरितार्थ है- सस्ता रोए बार-बार महंगा रोए एक बार…
अगर आप सोलर AC खरीदते हैं, तो आपको बिजली बिल से मुक्ति मिल जाएगी। ऐसे में आपका सोलर AC आपके 90 फ़ीसदी बिजली के बिल को कम कर देता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप रात भर या दिन में ऐसी चलाएं, तो कम से कम 10 से 12 यूनिट बिजली खर्च होती है ₹7 के हिसाब से प्रति यूनिट बिजली खर्च में आपको 70 से ₹84 खर्च करने पड़ते हैं।
वहीं दूसरी और अगर आप सोलर एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अप्रैल से जुलाई तक के महीने में कम बिजली खपत के साथ सोलर एसी से 8 से ₹10000 की बिजली बचा सकते हैं।
क्या है सोलर एसी की कीमत (Solar AC Price)
सोलर AC इलेक्ट्रिक AC के मुकाबले महंगा है। मार्केट में मौजूद कंपनियों के मुताबिक सोलर AC के दाम 40 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक है। 1 टन सोलर AC जो कि 15 वाट का है, इसके लिए आपको ₹97 हजार रुपये खर्च करने होंगे। बात 1.5 टन के एसी की करें तो बता दें यह 1.39 लाख रुपए का है। वही 2 टन वाला एसी 1.79 लाख रुपए का है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024