Mini AC : किचन में लगाए 200 रुपये से कम कीमत वाला ये `छोटू` AC, पत्नी नहीं होगी पसीने से तरबतर

भारत के सभी राज्यों में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन फिलहाल की चिलचिलाती गर्मी लोगों के लिए बड़ी परेशानी की वजह बनी हुई है। ऐसे में अगर आपके घर में एसी, कूलर नहीं है, तो आपका घर आग की भट्टी बन जाता होगा। अगर आप भी कूलर या ऐसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट आपके इस प्लान पर पानी फेर रहा है तो आप इस मिनी पोर्टेबल एसी (Mini Portable AC) को खरीद सकते हैं। इसमें आपको एसी की ठंडक मिलेगी। साथ ही आप अगर चाहे तो किचन में काम करती पसीने से तर-बतर अपनी पत्नी के लिए इसे किचन में भी लगा सकते हैं। खास बात यह है कि इसकी कीमत (Mini Portable AC Price) आपके बजट को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करती।

Mini Portable AC

क्या है मिनी पोर्टेबल एसी

इस मिनी पोर्टेबल एसी को आप अमेजॉन शॉपिंग प्लेटफार्म से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे आप अपने हाथ में लेकर कहीं भी जा सकते हैं। यानी आप चाहे तो इसे किचन में लगा सकते हैं या आप चाहे तो इसे अपने बेड पर भी रख सकते हैं। यह बेहद कम बिजली भुगतान के साथ आपको शिमला जैसी ठंडक देगा। इसमें फैन के साथ-साथ कई कमाल के फीचर्स भी है।

Mini Portable AC

क्या है मिनी पोर्टेबल एसी के फीचर

यह मिनी पोर्टेबल एसी एक फैन की तरह काम करता है, जिसमें कई तरह से फीचर दिए गए हैं। यह एक रिचार्जेबल फैन है जो कि 500mAh की बैटरी के साथ मिलता है। इसे आप एक बार चार्ज करने के बाद 13 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको तीन स्पीड मोड्स भी दिए गए हैं। यह छोटा है और नीली एलईडी लाइट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। इसे यूएसबी पोर्ट के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसमें आपको एक साल की वारंटी भी दी जाती है।

Mini Portable AC

क्या है मिनी पोर्टेबल एसी की कीमत

इसकी कीमत इसकी सबसे बड़ी खासियत है। बता दें इस पोर्टेबल रिचार्जेबल एलइडी फैन को आप महज ₹200 में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं और इस चिलचिलाती गर्मी से निजात पा सकते हैं। इस पोर्टेबल रिचार्ज फैन की कीमत ₹499 है, लेकिन इसे अमेजॉन में 60% के डिस्काउंट के बाद ₹199 कर दिया है।

Kavita Tiwari