BSNL Plan का तहलका! 329 रुपये में पाएं 1000GB हाई-स्पीड डेटा के साथ ये सारे फायदें

देश में इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियों (India Telecom Company) में सस्ते प्लान को लेकर होड़ चल रही है। इस कड़ी में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी पीछे नहीं है। हाल ही में बीएसएनल (BSNL) में अपना एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको बेहद कम बजट में ढेर सारा हाई स्पीड डाटा प्लान मिल रहा है। बता दे बीएसएनएल ने हाल ही में एक ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च (BSNL New Broadband Plan) किया है, जिसके मुताबिक ₹329 में आपको 1000 जीबी डाटा और साथ ही दूसरे कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे। क्या है बीएसएनल का यह पूरा प्लान (BSNL Cheapest Plan)…आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

BSNL Cheapest Plan

बीएसएनएल दे रहा 329 रुपए में 1000 जीबी डाटा

यह बीएसएनल का अब तक का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसके तहत मात्र ₹329 में 20Mbps की स्पीड से आपको 1000 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही आपको इस प्लान में मुफ्त फिक्स्ड लाइन वॉइस कॉलिंग कनेक्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इस प्लान के तहत बीएसएनल की ओर से यह वादा भी किया गया है कि इस ब्रॉडबैंड प्लान के पहले महीने के बिल में आपको 90% की छूट मिलेगी।

BSNL Cheapest Plan

whatsapp channel

google news

 

बीएसएनल का दूसरा सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

इसके अलावा बीएसएनल में इससे पहले एक और ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था, जिसके मुताबिक ₹329 वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान से पहले कंपनी ने टेलीकॉम कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ₹449 का था। इसमें यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से 3300 जीबी डाटा दिया जा रहा था। वही इस प्लान के मुफ्त फिक्स्ड वॉइस कॉलिंग का कनेक्शन भी दिया गया था।

BSNL Cheapest Plan

बीएसएनल के ₹329 वाले ब्रॉडबैंड प्लान को लेने से पहले इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि इस प्लान की कीमत पर टेक्स्ट भी लगेगा। इसका मतलब यह है कि ₹329 के इस प्लान में 18% का टैक्स होगा, ऐसे में इसकी टोटल कीमत ₹388 दी गई है।

Share on