BSNL का सुपरहिट प्लान! 4G रोल आउट के लिए लगेंगे 1.12 लाख टावर, 5जी नेटवर्क के बाद ट्रेनों में भी मिलेगी इंटरनेट सेवा

भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने देश के कई हिस्सों में अपने पैर पसारने की योजना तैयार की है। इस कड़ी में देश भर में करीब 1.12 लाख टावर (BSNL Mega Tower Plan) लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने यह जानकारी लोकसभा में साझा की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही ट्रेन में भी इंटरनेट सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

BSNL Mega Tower Plan

अब ट्रेनों में भी मिलेगी इंटरनेट सेवा

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेनों के अंदर इंटरनेट कनेक्शन तभी शुरू हो सकता है, जब 5G नेटवर्क शुरू होगा, क्योंकि 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन में 4G तकनीक से संचार बाधित हो सकता है। ऐसे में 5G नेटवर्क के साथ ही ट्रेनों में इंटरनेट कनेक्शन सुविधा उपलब्ध की जा सकती है।

BSNL Mega Tower Plan
File Image

गौरतलब है कि प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 4G टेलीकॉम नेटवर्क जल्द ही रोल आउट के लिए तैयार होगा। इसे भारत में भारतीय इंजीनियरों और वैज्ञानिकों द्वारा डिवेलप किया गया है। दुनिया भर में हमारे 4G नेटवर्क डेवलपमेंट की चौतरफा तारीफ हो रही है। इसका एक कोर नेटवर्क है, जो पूरे दूरसंचार उपकरणों के साथ रेडियो नेटवर्क है।

BSNL Mega Tower Plan

जल्द ही पूरा हो जायेगा 5G टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएनएल 4G नेटवर्क के लिए जल्द ही 6-6 हजार के टावर ऑर्डर देने का प्रोसेस तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद पूरे देश में एक लाख टावर लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 5G टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट काम भी तेजी से चल रहा है, यह कुछ महीनों में तैयार हो जाएगा।

BSNL Mega Tower Plan

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स मोबाइल टावर्स पर इन्स्टॉल किए अपने बेस ट्रांसीवर स्टेशनों (BTSs) को फाइबराइज किया जा रहा है। इस कड़ी में 7,93,551 BTSs को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। देश में कुल मोबाइल टावरों की तुलना में मौजूदा संख्या काफी कम है। 5G की सफलता और बेहतर 4G अनुभव के लिए, अधिक टावरों को फाइबर से जोड़ने की जरूरत है।

Kavita Tiwari