बढ़ती पेट्रोल कीमतों के बीच Tata ला रही सस्ती Electric Car, कम कीमत में देगी 400Km की रेंज

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार (New Electric Car) को लांच करने वाली है, जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। टीजर में साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस कार को 6 अप्रैल को घरेलू बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इस नई कार (Tata Motors New Electric Car) के नाम से फिलहाल अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोई नई इलेक्ट्रिक कार होगी या फिर टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV को लॉन्ग लॉन्ग रेंज वर्जन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। कंपनी ने इसके टीजर में एक कार की थोड़ी सी ही झलक दिखलाई है।

Tat Altroz EV

इस टीचर में कंपनी ने ‘Different is Electrifying’ कोट के साथ जारी किया गया है। खास बात यह है कि कंपनी इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों पर खासा फोकस कर रही है। ऐसे में जल्द ही बाजार में अपडेटेड Altroz EV और Punch EV इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किए जाने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि टाटा की लांच होने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में किन-किन का नाम शामिल है।

Tat Altroz EV

2022 Tata Tigor EV:

टाटा मोटर्स कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान कार में आपकों बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करने को मिलेगा। बता दे यह अब तक की मार्केट में आई इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी। इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, इस कार में कई बड़े बदलाव किए गए है। मौजूदा मॉडल में कंपनी 26kWh की क्षमता का लिथियम बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है, जो कि तकरीबन 375 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अलावा कंपनी इस कार में अपडेटेड सस्पेंशन को भी शामिल करेगी।

Tat Altroz EV

2022 Tata Nexon EV:

बता दे कि टाटा मोटर्स की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है। हाल ही में इसके नए लांग रेंज वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, जिसके बाद इस लेकर सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि इस इलेक्ट्रिक SUV में कंपनी 40kWh की क्षमता के बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी। ऐसे में यग सिंगल चार्ज के साथ करीबन 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी मौजूदा 3.3kW वेरिएंट के लिए ज्यादा पावरफुल 6.6kW एसी चार्जर भी इसमें दे सकती है, जिससे मौजूदा एसयूवी ज्यादा जल्दी चार्ज होगी। बता दे कि एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, पार्क मोड एयर प्यूरिफायर और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम भी साथ में मिल रहा है।

Tat Altroz EV

Tat Altroz EV:

टाटा मोटर्स द्वारा इस कार को लेकर साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि वह अल्ट्रोज़ ईवी को “सही समय पर” लाएगी। इसके आधिकारिक लॉन्च के डिटेल्स को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। याद दिला दें कि कंपनी ने 2019 जिनेवा मोटर शो में इलेक्ट्रिक हैचबैक को प्रदर्शित किया था, जिसके बाद 2022 ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया गया।

Kavita Tiwari