Tata Tigor VS Hyundai Creta: टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। वहीं दूसरी ओर टाटा कंपनी की हर गाड़ी ऑटो मार्केट में अपनी अलग पहचान रखती है। खास बात यह है कि टाटा कंपनी की कारों को बिल्ड क्वालिटी में भी काफी सराहा जाता है। टाटा कंपनी कारों की बिल्ड क्वालिटी को हर बार और बेहतर बनाने के लिए जोरों-शोरों से काम करती है।
इसकी अच्छी गुणवत्ता के लिए टाटा कंपनी अच्छी सामग्री से लेकर अच्छी तकनीक तक का इस्तेमाल करती है।आलम यह है कि टाटा कंपनी की कई कारों को ग्लोबल NCAP में 4 स्टार से लेकर 5 स्टार तक की सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है। वही टाटा की नेक्सन कार GNCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। टाटा अल्टरोज को भी सेफ्टी के मामले में NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। कंपनी की लगभग सभी कारें सेफ्टी के मामले में जबरदस्त है।
टाटा टियागो और हुंडई क्रेटा की टक्कर
गौरतलब है कि टाटा तिगोर को ग्लोबल NCAP ने सेफ्टी के मामले में 4 रेटिंग दी है। वही करीब एक महीना पहले Thakur Saurav Vlog 2.0 ने अपने ऑफिशल युटुब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में यह दावा किया गया था कि हुंडई क्रेटा ने टाटा टिगोर में टक्कर मारी है। वीडियो में Tigorकार काफी दूर खड़ी नजर आ रही हैं जिसमें हुंडई क्रेटा ने टिगोर को टक्कर मारी है, जिसमें उसका पूरा फ्रंट लगभग खत्म हो चुका है।
बता दे कि टिगोर में टक्कर साइड से लगी है। वहीं क्रेटा का फ्रंट वाला हिस्सा हिस्सा टिगोर के को-पैसेंजर वाली साइड से टकराता नजर आ रहा है। हालांकि यह वीडियो कहां का है, इस मामले में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ना ही इस वीडियो को लेकर यूट्यूबर ने कोई जानकारी दी गई है। साथ ही वीडियो में यह भी नहीं बताया गया है कि दोनों की इस टक्कर में किसे कितना नुकसान हुआ है।
वही जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि क्रेटा को इसमें ज्यादा नुकसान हुआ है और इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत खराब है, लेकिन ऐसा नहीं है दोनों कारों को इस टक्कर में भारी नुकसान हुआ है। इस टक्कर में जहां क्रेटा का फ्रंट हिस्सा पूरी तरह से डैमेज नजर आ रहा है, तो वही टाटा टैगोर का भी साइड हिस्सा लगभग पूरी तरह से डैमेज हो गया है। बता दे जहां टाटा टैगोर को ग्लोबलNCAP पर 4 सेफ्टी रेटिंग दी गई है, तो वही क्रेटा को NCAP पर 3 सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Disclaimer: यह आर्टिक्ल विडियो पर लिखा गया है, biharivoice.com इस विडियो को सत्यापित नहीं करता है।