टाटा कंपनी ला रही सस्ती CNG कार, बेस्ट फीचर के साथ दे रही जबरदस्त माइलेज, जाने कीमत

Tiago NRG CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश में बढ़ती सीएनजी (CNG Car) और इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की डिमांड को पूरा करने के लिए एक से बढ़कर एक सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही है। कंपनी इन कारों को लॉन्च करने पर पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फोकस कर रही है। बता दे कंपनी ने पिछले साल टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) और टिगोर सीएनजी (Tiago CNG) के जरिए ऑटो सेक्टर के सीएनजी सेगमेंट में एंट्री की थी। वही ताजा रिपोर्ट के मुताबिक टाटा कंपनी जल्द ही अपना एक और सस्ता सीएनजी मॉडल लॉन्च (CNG करने वाली है।

टाटा कंपनी की इस नई सीएनजी कार को टियागो एनआरजी के सीएनजी (Tiago NRG CNG) वर्जन के साथ लाया जा रहा है। यह कंपनी की टाटा टियागो एनआरजी पर बेस्ड होगी। माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स अगले महीने ही इसे लांच कर इसकी कीमतों का खुलासा कर सकती है।

क्या है Tiago NRG CNG की कीमत

वहीं बात Tiago NRG CNG की कीमत की करें, तो बता दे कि यह स्टैंडर्ड टियोगी iCNG से थोड़ी महंगी हो सकती है। मालूम हो कि Tiago iCNG वेरिएंट की कीमत 6.3 लाख रुपये से शुरू होती है, खास बात ये है कि यह कीमत गाड़ी के बेस एक्सई ट्रिम के लिए है। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.05 लाख रुपये एक्स शोरुम है। ऐसे में पेट्रोल वर्जन के मुकाबले iCNG मॉडल बस 30 हजार रुपये ही मंहगीी है।

वहीं माना जा रहा है कि ऐसा ही कुछ अंतर हमें Tiago NRG CNG के दाम में भी देखने को मिल सकता है। बता दे कि टियागो NRG XT CNG की एक्स-शोरूम कीमत 7.33 लाख रुपए और NRG XZ CNG की कीमत 7.74 लाख एक्स शोरुम हो सकती है।

क्या है Tiago NRG CNG के फीचर्स

टाटा टियागो का NRG वर्जन लुक और फीचर के मामले में भी जबरदस्त है। बता दे इस कार में आपकों बोल्ड बंपर, नए व्हील्स, रुफ रेल्स के साथ-साथ चारों तरफ क्लैडिंग और बॉडी कलर एक्सटीरियर मिल रहे हैं। वहीं बात इसके इंजन की करें तो इसमें 1.2 लीटर-3 सिलिंडर रेवोट्रॉन नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया जा रहा है।

बता दे इस NRG सीएनजी वर्जन कार का यह इंजन पेट्रोल पर चलते हुए 84 बीएचपी-115 एनएम की पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। बात इसके सीएनजी इंजन की करे तो यह 72bhp और 95Nm जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इस कार को एक बटन के जरिए पेट्रोल और सीएनजी के बीच स्विच कर सकते हैं। बता दे कि इस Tata Tiago CNG कार की औसत फ्यूल इकॉनमी 26.49 KM/KG है।

Kavita Tiwari