जल्द लॉन्च होगी टाटा सीएनजी कार TATA Tiago CNG, 2 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम होगा चलाने का खर्च

टाटा मोटर्स इन दिनों कार विक्रेता की पसंदीदा कम्पनियों में से एक है। टाटा मोटर्स द्वारा अगले प्रॉडक्ट को टीज किया गया है जो इसके टिगोर और टियागो का सीएनजी वर्जन है। फिलहाल Tiago इसे पाने वाली कंपनी की पहली कार होगी। इसके बाद Tigor इसके साथ ही आएगी। मालूम हो कि ये दोनों ही कारें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आएंगी।

TATA Tiago CNG

ऐसा मानना है कि इन कारों की पावर एक जैसी ही रहेगी। इंजन 86bhp के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की हो सकती है। अनुमान है कि सीएनजी के रूप में बदले जाने पर पावर थोड़ी कम हो जाएगी। सीएनजी ट्रिम में सिर्फ एक मैनुअल वेरिएंट की सुविधा होगी, जबकि टियागो के नॉर्मल पेट्रोल वेरिएंट में ऐसा नहीं है। वैसे तो सीएनजी ट्रिम की कीमतें कुछ अधिक रहने की सम्भावना है, लेकिन सीएनजी से ईंधन के रूप में जो बचत होगी, उसकी अपेक्षा यह अतिरिक्त लागत बहुत कम होगी।

TATA Tiago CNG,

खर्च 2 रुपये प्रति किलोमीटर से कम

सीएनजी की कीमतें जरूर थोड़ी बढ़ी हैं, लेकिन सीएनजी की प्रति किलोमीटर कीमत की दर मात्र 2 रुपये प्रति किलोमीटर से कम है, जो पेट्रोल कार की तुलना में बहुत ही सस्ता है। पेट्रोल की कीमतें में इजाफा होने के कारण और व्यावहारिक होने के मामले में ईवी अभी काफी पीछे है, लेकिन सीएनजी कार को उपभोक्ता काफी पसंद कर रहे हैं।

TATA Tiago CNG,

देखा जाए तो अभी वाहन चालकों को सीएनजी स्टेशनों पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है, इतना ही नहीं बल्कि सीएनजी कारों की तुलना में सीएनजी स्टेशनों की संख्या बेहद है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं, इसके अलावा लेकिन वेटिंग पीरिएड कम करने के लिए लगातार नई सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं

फिलहाल मारुति और हुंडई जैसी प्रमुख कार निर्माता कंपनी द्वारा फिटेड सीएनजी कारों की बिक्री की जाती रही है। लेकिन टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किया जाने वाला इस तरह का यह पहला कार होगा, आप अल्ट्रोज की सीएनजी ऑप्शन भी जल्द ही देखने को मिल सकती है।

Manish Kumar