टाटा मोटर्स इन दिनों कार विक्रेता की पसंदीदा कम्पनियों में से एक है। टाटा मोटर्स द्वारा अगले प्रॉडक्ट को टीज किया गया है जो इसके टिगोर और टियागो का सीएनजी वर्जन है। फिलहाल Tiago इसे पाने वाली कंपनी की पहली कार होगी। इसके बाद Tigor इसके साथ ही आएगी। मालूम हो कि ये दोनों ही कारें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आएंगी।
ऐसा मानना है कि इन कारों की पावर एक जैसी ही रहेगी। इंजन 86bhp के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की हो सकती है। अनुमान है कि सीएनजी के रूप में बदले जाने पर पावर थोड़ी कम हो जाएगी। सीएनजी ट्रिम में सिर्फ एक मैनुअल वेरिएंट की सुविधा होगी, जबकि टियागो के नॉर्मल पेट्रोल वेरिएंट में ऐसा नहीं है। वैसे तो सीएनजी ट्रिम की कीमतें कुछ अधिक रहने की सम्भावना है, लेकिन सीएनजी से ईंधन के रूप में जो बचत होगी, उसकी अपेक्षा यह अतिरिक्त लागत बहुत कम होगी।
खर्च 2 रुपये प्रति किलोमीटर से कम
सीएनजी की कीमतें जरूर थोड़ी बढ़ी हैं, लेकिन सीएनजी की प्रति किलोमीटर कीमत की दर मात्र 2 रुपये प्रति किलोमीटर से कम है, जो पेट्रोल कार की तुलना में बहुत ही सस्ता है। पेट्रोल की कीमतें में इजाफा होने के कारण और व्यावहारिक होने के मामले में ईवी अभी काफी पीछे है, लेकिन सीएनजी कार को उपभोक्ता काफी पसंद कर रहे हैं।
देखा जाए तो अभी वाहन चालकों को सीएनजी स्टेशनों पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है, इतना ही नहीं बल्कि सीएनजी कारों की तुलना में सीएनजी स्टेशनों की संख्या बेहद है, लेकिन लोग इसे पसंद कर रहे हैं, इसके अलावा लेकिन वेटिंग पीरिएड कम करने के लिए लगातार नई सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं
फिलहाल मारुति और हुंडई जैसी प्रमुख कार निर्माता कंपनी द्वारा फिटेड सीएनजी कारों की बिक्री की जाती रही है। लेकिन टाटा मोटर्स द्वारा लॉन्च किया जाने वाला इस तरह का यह पहला कार होगा, आप अल्ट्रोज की सीएनजी ऑप्शन भी जल्द ही देखने को मिल सकती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024