Tata Punch: ऐसी क्या खासियत है जो टाटा की इस एसयूवी कार की हो रही ताबड़तोड़ बिक्री, जाने सबकुछ

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई कार Tata Punch को लेकर बड़ा दावा किया है, जिसके मुताबिक कंपनी ने महज 10 महीने में एक लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दे यह कंपनी की पहली ऐसी एसयूवी कार (Tata Punch SUV Car) है, जिसने यह आंकड़ा पार किया है। कंपनी के मुताबिक स्टनिंग डिजाइन, रॉबस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट इन क्लास 5 स्टार सेफ्टी के चलते टाटा पंच लोगों की पसंद का हिस्सा बनी हुई है। खास बात यह है कि टाटा मोटर्स की स्मॉल एसयूवी Tata Punch अपनी लॉन्च के साथ ही मार्केट में धमाल मचा रही है। ग्राहक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि यह इस समय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

Tata Punch

लॉन्च के साथ ही Tata Punch ने मचाया मार्केट में धमाल

गौरतलब है कि टाटा पंच को मार्केट में लॉन्च हुए अभी महज 10 महीने ही हुए हैं। 1 साल से भी कम समय में टाटा पंच की एक लाख यूनिट का प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। मार्केट में टाटा पंच लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई है। टाटा मोटर्स पंच के रूप में लोगों को बजट प्राइस में एसयूवी दे रहे हैं। यही वजह है कि यह लोगों को ना सिर्फ अपनी और आकर्षित कर रही है, बल्कि अपने बेस्ट फीचर और शानदार माइलेज के साथ भी लोगों के दिलों पर राज भी कर रही है।

Tata Punch

Tata Punch के सेफ्टी फीचर है सबसे ज्यादा खास

टाटा मोटर्स ने टाटा पंच के जरिए अपने ऐसे ग्राहकों को टारगेट किया है, जो एंट्री लेवल की एसयूवी खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने अपनी इस खास रणनीति के साथ लोगों के दिलों पर टाटा पंच से अपनी पकड़ बना ली है। इसके धड़ाधड़ हो रहे प्रोडक्शन के आंकड़े को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी अपनी रणनीति में कामयाब रही है। टाटा पंच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एसयूवी शानदार सेफ्टी फीचर से लैस है। टाटा पंच की सेफ्टी रेटिंग फाइव स्टार है, इसी वजह से लोग इसे काफी बड़े पैमाने पर ना सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि खरीद भी रहे हैं।

टाटा मोटर्स की Tata Punch में आपको नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन मिलता है, जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। बता दे यह इंजन 85hp की ताकत और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस टाटा पंच में आपकों 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड दिये गए हैं।

Tata Punch

कंपनी ने Tata Punch को हर मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों में सड़कों पर दौड़ाते हुए पहले ही टेस्ट कर लिया है। खास बात ये है कि टाटा पंच को दूसरी एसयूवी कारों की तरह ही -10 डिग्री सेल्सियस वाले लद्दाख से लेकर 50 डिग्री तापमान वाले जैसलमेर तक में ड्राइव किया जा सकता है।

कितनी माइलेज देती है Tata Punch

बात टाटा पंच की माइलेज की बात करें तो बता दे कि कंपनी का दावा है कि टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है। मालूम हो कि दिल्ली में टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू है।

हैचबैक कार की प्राइस में मिल रही टाटा पंच एसयूवी

मालूम हो कि टाटा पंच का ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है, जो हैचबैक कारों में आमतौर पर 170mm तक होता है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स की इस टाटा पंच की बड़ी खासियत ये है कि प्रीमियम हैचबैक कार की प्राइस में ग्राहकों को एसयूवी वाले फीचर्स इस कार में मिल जाते हैं। Tata Punch का केबिन काफी स्पेशियस है और साथ ही पीछे वाली सीट पर तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Tata Punch

इसमें कपंनी ने 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी और ऑटोमैटिक हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दे टाटा पंच लॉन्च होने के बाद से लगातार देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बन गई है।

टाटा पंच में है 4 मेन फीचर्स

Tata Punch में एक आम एसयूवी के 4 मेन फीचर्स भी दिए गए हैं। मालूम हो कि इसका ग्राउंड क्लियरेंस ऊंचा, कमांडिंग ड्राइव पोजिशन, सभी सवारियों के लिए बेहतर स्पेस और हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक टाटा पंच के स्टनिंग डिजाइन, रॉबस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट-इन-क्लास फाइव स्टार सेफ्टी के चलते लोग टाटा पंच को खूब पसंद कर रहे हैं।

Kavita Tiwari