Tata Nexon Facelift Feature Details Leak: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हो रही है। इस कड़ी में टाटा कंपनी ने भी अपने टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल कंपनी अपनी इस नई नेक्सन का टेस्ट कर रही है। कंपनी ने नई नेक्सन कार में काफी बदलाव किए हैं। इस बदलाव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होने के साथ हंगामा मच गया है।
लीक हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट वर्जन की तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द ही इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लांच किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस कार को लॉन्च करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट वर्जन कार का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें इस एसयूवी कार के इंटीरियर की जानकारी भी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी की ओर से इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। लीक हुई तस्वीरों और वीडियो के मुताबिक एसयूवी के स्टेयरिंग में भी बदलाव किया गया है। साथ ही कार में पर्पल कलर की सीट्स भी दी गई है। इसके आलावा नेक्सन में आपकों ड्यूल टोन इंटीरियर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले जैसे ऐप फीचर भी मिलेंगे। इसके अलावा इस कार में 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटिड सीट्स और एयर प्यूरीफायर जैसे दमदार फीचर भी दिये गए हैं।
इसके अलावा नेक्सन कार के नए फेस्लिलिफ्ट वर्जन में आपको ज्यादा चौड़ी लाइट्स, दो हिस्सों में अपर ग्रिल, टेल लाइट्स और एलईडी हेडलाइट भी मिल सकती हैं। साथ ही नेक्सन कार में आपकों रेंज रोवर एसयूवी की तरह रियर वाइपर भी मिल सकता है।
दमदार होगा नई नेक्सन फेसलिफ्ट का इंजन
सामने आई रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें, तो बता दे कि नेक्सन फेसलिफ्ट में कंपनी की ओर से नया और दमदार इंजन दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही नई नेक्सन में कंपनी की ओर से ADAS जैसे फीचर्स को जोड़कर इसे और दमदार बना दिया है।