Tata Nano Electric Car: देशभर के तमाम हिस्सों में चल रहे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड के कारण तमाम वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच कर रहे हैं। इस कड़ी में ऑटो इंडस्ट्री में टाटा कंपनी की टाटा नैनो इलेक्ट्रिक जबरदस्त एंट्री के साथ धमाल मचाने आने वाली है। खास बात यह है कि यह लोगों की पुरानी यादों को भी ताजा करेगी। टाटा नैनो में आपको बदले अवतार के साथ-साथ कई आकर्षक और जबरदस्त फीचर और देखने को मिलेंगे। हालांकि एक बात इस बार भी टाटा नैनो में पहले जैसी ही होगी कि यह आपके बजट में पूरी तरह से फिट होगी।

टाटा नैनो ने अपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को जल्द लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में एक बात इसकी कीमत की करें तो बता दें कि यह मार्केट में मौजूद दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से बेहद कम कीमत पर लांच की जाएगी, जिसके बाद गरीब से लेकर अमीर तक कोई भी इसे बड़ी आसानी से खरीदने की प्लानिंग कर सकता है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा कंपनी ने इसे इंडियन इंडस्ट्री में उतारने का फैसला किया है। बता दें इस समय ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई नई गाड़ियों को पेश कर ग्राहकों को रिझाने की कोशिश में लगी हुई है। ऐसे में टाटा कंपनी कैसे पीछे रह सकती थी। यही वजह है कि टाटा इलेक्ट्रिक नए साल के लिए तैयार है।
टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पावर पैक
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा अपनी इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में आपकों कई जबरदस्त फीचर दे रही है। साथ ही इसमें अच्छा पावर ट्रेन भी आपकों मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक नैनो में 72V का पावर पैक भी दे रही है। बता दे इसकी टॉप-स्पीड 60-70 किलोमीटर/घंटा की बताई जा रही है। वहीं बात इसकी ड्राइविंग रेंज की करें तो, फुल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में टाटा नैनो इलेक्ट्रिक सक्षम होगी।

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कीमत
बात Tata Nano Electric की कीमत और लॉन्चिंग की तारीख की करे तो बता दे कि कंपनी की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि जानकारी के मुताबिक यह माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कम बजट यानी करीबन 5 लाख रुपये तक की कीमत में पेश करने की प्लानिंग कर रही है।
ये भी पढ़ें- फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खबर, दिवालिया बिल्डर से टाइम पर मिलेंगे रिफंड पैसे, सरकार ने दिया आदेश