टाटा मोटर्स कंपनी (Tata Motors Company) आने वाले साल की शुरुआत में अपने कई नए किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी सहित इलेक्ट्रिक कारों (New Electric Car) की दुनिया में धमाल मचा रही दूसरी कार कंपनियों के लिए एक बड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर उभरते हुए इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स जबरदस्त एंट्री करेगा। बता दे सितंबर के दूसरे सप्ताह में महिंद्रा कंपनी अपनी एसयूवी 400 (SUV 400) इलेक्ट्रिक वैरीअंट को लॉन्च करने वाली है। वहीं टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हींकल्स खरीदने वालों के लिए कई नई और सस्ती इलेक्ट्रिक कारें (Cheap Electric Car Launch) लेकर आने वाली है।
टाटा कंपनी लॉन्च करेगी कई नई इलेक्ट्रिक कार
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स पैसेंजर साइकिल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फ्लैगशिप नेक्सॉन से कम कीमत पर कई नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इन कारों को जल्द ही लांच किया जा सकता है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार बाजार में 80% हिस्सेदारी हासिल किए हुए हैं। ऐसे में अगले 12 से 18 महीने में सस्ती कीमतों पर जनरेशन-1 और जनरेशन-2 के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए टाटा मोटर्स गाड़ियों को लांच करेगा।
कौन सी नई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च?
कंपनी साल 2024 में मिड-साइज इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) Tata Curvv और साल 2025 में AVINYA कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इसकी जनरेशन-3 EV रेंज कार को लॉन्च करने की प्लीनिंग कर रही है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स के लिए Nexon EV और Tigor EV जैसे मौजूदा मॉडल जनरेशन-1 प्रोडक्ट हैं। खास बात ये है कि ये नई इलेक्ट्रिक कारे आईसी-इंजन पावरट्रेन पर बेस्ड हैं। वही बात जनरेशन-2 उत्पादों की करे, तो इसे एक एडवांस प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो ईवीएस के लिए बेस्ट हैं। इस कार की बेस्ट क्वालिटी ये है कि इसमें पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल दोनों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
टाटा लॉन्च करेगी हर साल इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर्स पैसेंजर साइकिल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक कंपनी आने वाले 5 सालों में हर सालों में हर साल दो नए इलेक्ट्रिक वाहन या 10 नए ईवी लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सॉन ईवी की तुलना में ज्यादा किफायती मॉडल पर काम चल रहा है और साल के आखरी तक इनकी लॉन्चिंग की घोषणा कंपनी की ओर से कर दी जायेगी।
क्या है महिन्द्रा की इलेक्टिक कार की कीमत?
बात लॉन्च होने वाली इन कारों की रेंज और कीमत की करें तो बता दे कि लॉन्ग रेंज की नेक्सॉन ईवी मैक्स की एक्स शोरूम कीमत 17.7 लाख रुपये के आस-पास है। इन कारों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि महिंद्रा की आगामी ई-एसयूवी, एक्सयूवी400 को जल्द ही लॉन्च करेगी। मालूम हो कि ये दोनों मॉडल एक्सयूवी300 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। फिलहाल नेक्सॉन ईवी के लिए आपकों अभी फिलहाल 6 महीने का इंतजार करना होगा।