Who is Mansi Tata: विक्रम किर्लोस्कर का नाम तो आपको याद ही होगा, जिनका निधन नवंबर 2022 में एक कार एक्सीडेंट के दौरान हो गया है। विक्रम किर्लोस्कर के बाद अब किर्लोस्कर-टोयोटा ग्रुप की कमान उनकी बेटी मानसी टाटा संभालेगी। सोमवार को कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि मानसी टाटा को बोर्ड ऑफ चेयरमैन बना दिया गया है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि कौन है 32 साल की मानसी टाटा जो अब टोयोटा ग्रुप में कई पदों की जिम्मेदारी संभालेंगी।
मानसी टाटा संभालेंगी टोयोटा ग्रुप की कमान
विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद अब किर्लोस्कर टोयोटा ग्रुप की कमान मानसी टाटा संभालेगी। किर्लोस्कर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मानसी टाटा को न सिर्फ बोर्ड मेंबर बनाया गया है, बल्कि साथ ही उन्हें कई जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। कंपनी ने मानसी को किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड का चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया है। बता दे मानसी टाटा विक्रम किर्लोस्कर की इकलौती संतान है।
किर्लोस्कर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मानसी टाटा को ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड चेयरमैन के पद के साथ ही कई और जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से कंपनी की कमान दी गई है। विक्रम किर्लोस्कर का निधन 2022 में हो गया था, जिसके बाद से ही इस पद को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे, वहीं अब यह सब क्लियर हो गया है।
कौन है मानसी टाटा
बता दे मानसी टाटा 32 साल की है। मानसी इससे पहले अपने पिता की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ का पद संभाल रही थी। मानसी ने अमेरिका के रोडे आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पिता के साथ कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था। साल 2019 में मानसी ने नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से शादी की थी। बता दे नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं।
आर्ट पेंटिग की शौकीन है मानसी टाटा
मानसी टाटा को कारोबार के साथ-साथ आर्ट का भी बेहद शौक है। 13 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई थी। इसके साथ ही वह स्विमिंग का शौक भी रखती है। मानसी अपने परिवार के साथ बेहद सादा जीवन जीना पसंद करती हैं। वह अपनी निजी जिंदगी को बिजनेस वर्ल्ड के कैमरे की प्रोफाइल से दूर रखना ही पसंद करती हैं। यही वजह है कि टाटा परिवार की बहू होने के बावजूद भी वह काफी लो प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीती है।
रतन टाटा से मानसी टाटा का क्या है रिश्ता
बता दे रतन टाटा और विक्रम किर्लोस्कर के बीच काफी गहरे संबंध है। दोनों कारोबार में भले ही एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी पाले में खड़े नजर आये हो, लेकिन असल में दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं और साथ ही दोनों की करीबी रिश्तेदारी भी है, क्योंकि विक्रम किर्लोस्कर की बेटी मानसी की शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा के साथ हुई है। ऐसे में मानसी टाटा रतन टाटा की बहू लगती है।
किर्लोस्कर समूह के अधीन है ये कंपनिया
मालूम हो कि किर्लोस्कर समूह की किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड ( KPCL), किर्लोस्कर ब्रदर्स ( KBL), किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (KOIL), किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KIL),किर्लोस्कर फेरम इंडस्ट्रीज लिमिटेड( KFIL), किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड ( KECL), एनवायर इलेक्ट्रोडाइन लिमिटेड और जीजी दांडेकर मशीन वर्क्स लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्टेड है। ये सभी कंपनिया किर्लोस्कर समूह के अधीन है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024