स्वदेशी कार कंपनियां टाटा मोटर्स (Toata Motors) और महिंद्रा (Mahindra Company) की कई गाड़ियों को ग्राहकों से भरपूर प्यार और बुकिंग मिल रही हैं। ऐसे में टाटा और महिंद्रा की तगड़ी सेफ्टी और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई इन कंपनियों की कार बिक्री की सालाना ग्रोथ ने बाकी सभी दूसरी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। रिकॉर्ड के आधार पर बात करें तो भले ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) बिक्री के मामले में टॉप-2 की पोजीशन पर मौजूद हो, लेकिन टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने सालाना ग्रोथ (best Car Sale Company) के मामले में इन दोनों टॉप-2 कंपनियों को पछाड़ दिया है।
टाटा और महिंद्रा ने बनाया रिकॉर्ड
बात आंकड़ों के आधार पर की जाए तो बता दे कि अगस्त महीने में टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर और महिंद्रा चौथे नंबर पर बनी हुई है। टाटा मोटर्स ने अगस्त महीने में 47,166 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है। यह पिछले साल के अगस्त में बेची गई 28,018 यूनिट्स के मुकाबले में 68 फ़ीसदी की उछाल ग्रोथ है। ठीक इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अगस्त महीने में 29,852 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है। बता दें बीते साल के अगस्त में बेची गई 15,973 यूनिट्स के मुकाबले यह कंपनी की 87 फ़ीसदी की उछाल ग्रोथ है।
ऐसे में दोनों कंपनियों की तुलना के आधार पर आपको यह भी बता दें कि अगस्त 2022 में पहले पायदान पर रही मारुति सुजुकी ने 1,34,166 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि हुंडई कंपनी की ओर से 39,510 यूनिट्स की बिक्री की गई थी। इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल अगस्त के मुकाबले क्रमश: शहर में 30 फ़ीसदी तक 5.6 फ़ीसदी की ग्रोथ की है। यानी सालाना ग्रोथ में यह टाटा और महिंद्रा से काफी पीछे हैं। बात एक साल की ग्रोथ के आधार पर करें तो बता दें कि टॉप 10 में शामिल कोई भी दूसरी कंपनी नहीं है, जो टाटा और महिंद्रा को पीछे छोड़ पाई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024