भारतीय ऑटोमेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। कार बिक्री में टाटा मोटर्स ने विदेशी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) को कड़ी टक्कर देते हुए उसे पछाड़ दिया है। पिछले कुछ महीनों मे हुंडई की कार बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि टाटा की अलग-अलग कारों की लोकप्रियता बढ़ी है। कार बिक्री में मारूति सुजुकी अभी भी पहले स्थान पर काबिज है।
टाटा मोटर्स के मुताबिक, 2021 के दिसंबर महीने में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में 50% का इजाफा हुआ हैं। कंपनी द्वारा इस माह कुल 35,299 यूनिट की बिक्री की गई, जबकि दिसंबर 2020 महीने में कंपनी ने कुल 23,545 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने यह भी बताया कि उसकी कुल यात्री वाहनों की बिक्री आखिरी तिमाही में 99,002 इकाई रही, जबकि उसके पिछले वर्ष की समान अवधि में 68,806 इकाइयों की बिक्री हुई थी, अतः इस बार यह लगभग 44 प्रतिशत ज्यादा है।
हुंडई कार की सेल घटी
दिसंबर 2021 में हुंडई ने कुल 32,312 कारें बेचीं, जो कि अलग-अलग सेगमेंट की थीं। हुंडई की दिसंबर 2021 कार बिक्री में वार्षिक 32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मंथली सेल में भी लगभग 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स के दिसंबर की कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी की कुल 35,299 कार की बिक्री हुई, जो कि करीब 50 फीसदी की सालाना ग्रोथ के बराबर है।
आखिरी तिमाही में बेची करीब एक लाख कार
टाटा मोटर्स लिमिटेड के पैसेंजर व्हीकल बिजनिस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र बताते हैं कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद कंपनी के यात्री वाहन की बिक्री के मामले में जिस तरह से इजाफा हुआ है, वह कंपनी के लिए एक तरह से प्राप्त नया मुकाम है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते साल भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की कुल 3.3 लाख से ज्यादा कार की बिक्री हुई, जिसमें जनवरी से मार्च के दौरान पहली तिमाही में 83,859 कारें बिकी। अप्रैल से जून महीने की दूसरी तिमाही में कुल 64,387 कार की बिक्री हुई। जुलाई से सितंबर महीने मे टाटा मोटर्स ने कुल 83,930 कारें बेचीं और फिर साल के आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर महीने के दौरान कुल 99,005 कारें बेची है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024