Tata Indica Modified: भारत में जुगाडू लोगों की कमी नहीं है, या यूं कहें कि जुगाड़ के मामले में तो भारतवासियों को महारत हासिल है। क्रिएटिविटी के मामले में यहां लोगों का जवाब नहीं है। हाल ही में क्रिएटिविटी और जुगाड़ का एक ऐसा नमूना देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल यह जुगाड़ एक व्यक्ति ने टाटा इंडिका कार में दिखाया है, जिसे उसने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे छोटी इंडिका कार बना दी है। इस कार की वीडियो को उसने अपने यूट्यूब प्लेटफार्म पर साझा किया है उसने अपनी कार को मॉडिफाई कर दो वर्जन में बदला है, जिसका वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स उसके जुगाड़ के मुरीद हो गए हैं।
Nano से भी छोटी है ये Tata Indica कार
इस छोटी सी टाटा इंडिका कार का वीडियो वसीम क्रिएशन नाम के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में कार का पूरा मॉडिफिकेशन प्रोसेस भी दिखाया गया है। खास बात यह है कि इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कैसे यह कार 5 सीटर टाटा इंडिका कार होती है, जिसे बाद में छोटी किया जाता है और साथ ही उसके छोटे-छोटे व्हीलबेस फॉर्म को उसमें सेट करते हैं। मॉडिफिकेशन के बाद इस कार की लंबाई 8 मीटर की हो जाती है, जो मूल कार से 3.5 फीट छोटी है।
अगर आप इस कार का वीडियो देखना चाहते हैं तो आप यहां देख सकते हैं कि कैसे पिछले दरवाजे को हटा दिया गया है और साथ ही टाटा इंडिका कार को छोटा करने के लिए इसके पिछले हिस्से को कार बी पीलर से वेल्ड किया गया है। इस कार के बंपर को भी कारखानों में बदल दिया गया है और मरम्मत के बाद उन्हें फिर से सेट किया गया है। कार को तैयार करने के बाद इसका लुक काफी अच्छा लग रहा है। इस कार का साइड फ्लेयर्स को रियल लुक देने के लिए सिल्वर और ब्लैक कलर से पेंट किया गया है।
कार के सामने दोनों हेडलाइट बिल्कुल नई डिजाइन से लगाई गई है और साइड प्रोफाइल में नई व्हील कवर भी जोड़े गए हैं। कार को परफेक्ट डेशिंग लुक देने के लिए सिल्वर और ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। ऑल ओवर यह कार देखने में भी खूबसूरत लग रही है। बता दे इस कार में एक साथ दो लोग सफर कर सकते हैं।