What is Train Travel Insurance
सिर्फ 35 पैसे मे 10 लाख रुपये का इंश्योरेंश देता है Indian Railway, सफर के दौरान ऐसे उठाये फायदा
आपकी टिकट चाहे फर्स्ट क्लास एसी की हो, स्लीपर क्लास की हो या थर्ड क्लास एसी की। आपको बस अपनी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए 35 पैसे ही देने होंगे। इस पॉलिसी के तहत आपको 10,00,000 रुपए का सुरक्षा कवच मिलता है।