Triumph Speed 400
कल की आई इन दो मोटरसाइकिलों को खरीदने के लिए लगी होड़, अब बढ़ जाएगी कीमत; रॉयल एंफील्ड का क्या होगा !
Triumph New Bikes 2023: हाल ही में लंदन में स्क्रैम्बलर 400 एक्स और ट्रायम्फ स्पीड 400 को लांच किया गया था। अब यह इंडिया में भी लॉन्च हो गया है। इंडिया में स्पीड 400 की एक्स-शोरूम 2.23 लाख रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर पेश किया गया, वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स की प्राइस के बारे में इसी साल अक्टूबर में मालूम चलेगा।
लॉन्च के साथ ही 400cc की इस बाइक ने मचाया हंगामा, इसके आगे Royal Enfield का बाजार पड़ा फीका!
देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों दोपहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में मिडसाइज सेगमेंट में हाल ही में एक नई बाइक की एंट्री हुई है, जिसमें रॉयल एनफील्ड से लेकर हार्ले डेविडसन तक के बाजार को बिगाड़ दिया है।