Suzuki eWX EV unveiled
ईवी मार्केट पर राज करने आई सुजुकी की मिनी इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 230km की रेंज; सिटी यूज के लिए है बेस्ट
जापान मोबिलिटी शो 2023 में सुजुकी ने टोक्यो में अपना नया इलैक्ट्रिक कार eWX के कॉन्सेप्ट को पेश किया है। इस पर निर्माता का कहना है कि eWX कॉन्सेप्ट एक मिनी बैगन ईवी है जो लोगों के डेली यूज लिए विशेष रूप से तैयार की गई है।