Pooja Bhatt in Bigg Boss ott 2
करोंड़ो की मालिक भट्ट फैमली में नहीं है कोई 12वीं पास, खुल गए महेश भट्ट से लेकर आलिया भट्ट के फैमली राज
पूजा भट्ट ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता महेश भट्ट और उन्होंने स्कूल से ड्रॉपआउट कर लिया था। बिग बॉस के घर में एक साथी कंटेस्टेंट से बात करते हुए पूजा ने भट्ट फैमिली की एजुकेशन और डिग्री के बारे में खुलकर बात की।