Neena Gupta Film
किसिंग सीन के बाद नीना गुप्ता ने डिटॉल से किया था कुल्ला, जानते है कौन था एक्टर?
नीना गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में से हैं, जिनका नाम हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। बात चाहे उनके फिल्मी करियर की हो या उनकी निजी जिंदगी की, वह हमेशा खबरों के गलियारों में छाई नजर आती है। हाल फिलहाल नीना गुप्ता अपने अपकमिंग वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 को लेकर चर्चाओं में है।