ISKCON
कौन है इंजीनियर से मैनेजर और फिर संत बनें अमोघ दास लीला? आखिर क्यों इन्हे ISKCON मंदिर से किया गया बाहर
इस्कॉन मंदिर के संत अमोघ लीला दास का नाम इस समय चौतरफा सुर्खियों में है। दरअसल कृष्ण चेतना के लिए इंटरनेशनल सोसायटी की ओर से इन्हें एक महीने के लिए बैन कर दिया गया है। इस्कॉन सोसाइटी के इस फैसले के साथ एक बयान भी जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अमोघ लीला दास के बयान से हम काफी आहत है।