Isabelle Kaif Movie

Isabelle Kaif And Aryan Khan

कटरीना की बहन को डेट कर रहे हैं शाहरुख खान के लाडले Aryan Khan? वायरल हुई पार्टी की तस्वीरें

आर्यन खान एक लंबे दौर से गुजरने के बाद अब अपनी डेली लाइफ में लौटने लगे हैं। इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों, परिवार के साथ भी चिल करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में आर्यन खान अपनी दोस्त श्रुति चौहान की बर्थडे पार्टी में नजर आए। इस पार्टी में उनके साथ कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल भी मस्ती (Isabelle Kaif And Aryan Khan) करती दिखाई दी। आर्यन और इजाबेल (Isabelle Kaif) की कॉमन दोस्त श्रुति ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसकी चर्चा इस समय काफी हो रही है।

|