Dharmendra Son In Law
कौन है धर्मेंद्र के 4 दमाद, इनमें से कोई है डॉक्टर तो कोई है बिजनेसमैन; कौन है सबसे रईस?
धर्मेंद्र का परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े परिवारों में से एक है। बता दे धर्मेंद्र की दो पत्नियां हैं, जिनसे उन्हें दो बेटे और चार बेटियां हैं। मालूम हो कि धर्मेंद्र के दो बेटे और दो बेटियां उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से हैं। इसके अलावा बाकी की 2 बेटियां हेमा मालिनी से है।