Bajaj Triumph Tiger 400 Render Feature
KTM के छक्के छुड़ाने आ रही Bajaj-Triumph की ‘टाइगर 400’ बाइक, लॉन्च के बाद हुई बाइक की 10,000 बुकिंग
बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी ऑटो सेक्टर की मजबूती के साथ ही बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई बाइक स्पीड 400 को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दे 3 दिन में इस बाइक की 10,000 से ज्यादा बुकिंग की जा चुकी है।