25% Fare Reduced For Vande Bharat Passengers
रेलवे 25 फीसदी तक कम करेगी किराया, वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के टिकट के दाम होंगे कम
भारतीय रेलवे बोर्ड की ओर से रेलवे के किराए को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसके तहत यह कहा गया है कि वंदे भारत और अनुभूति के साथ-साथ विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25% की कटौती की जाएगी।