लड़की बाइक टंकी पर वीडियो
लड़की बाइक की टंकी पर बैठ, दोनों पैर बॉयफ्रेंड की कमर में डाले निकली लॉन्ग ड्राइव; देखें फिरोजाबाद वायरल वीडियो
फिरोजाबाद में हाईवे पर बाइक पर स्टंट करते प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हो गया। युवती बाइक टंकी पर बैठी दिख रही है, जबकि युवक बाइक चला रहा है। दोनों ने न हेलमेट पहना और न ट्रैफिक नियमों की परवाह की। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।