पंचायत में बिहार से कौन-कौन है
पंचायत में बिहार का जलवा! विधायक जी से लेकर बनराकस, विनोद और विकास तक… सब बिहारी
पंचायत वेब सीरीज के चौथे सीजन में भी बिहार के कलाकारों ने जबरदस्त छाप छोड़ी है। विधायक जी, भूषण, विनोद और विकास जैसे अहम किरदार निभाने वाले ज्यादातर कलाकार बिहार से हैं। जानिए कौन हैं ये कलाकार, कहां से आते हैं, और कैसे इनकी सादगी ने पंचायत को बनाया सुपरहिट।