Sushant Singh Rajput मामले में फिर फंसी रिया चक्रवर्ती, ड्रग्स सप्लाई के साथ सुशांत का उकसाने का लगा आरोप

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हत्या आत्महत्या मामले में एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल रिया चक्रवर्ती के खिलाफ ड्रग्स सप्लाई (Drug Supply Case) करने के आरोप में नारकोटेस्ट कंट्रोल ब्यूरो ने नई चार्जशीट दाखिल की है इस चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showvik Chakraborty) का नाम भी शामिल है।

फिर बढ़ी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें

एनसीबी ने अपनी इस चार्जशीट में यह दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई आरोपियों के साथ मिलकर कई बार गांजा की खरीदारी की है। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी खरीदारी के बाद इसे सुशांत सिंह राजपूत को दिया भी है। याद दिला दें एनसीबी ने हाल ही में एनडीपीएस कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ मसौदा दाखिल किया था। इस मामले पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद एक बार फिर से रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

whatsapp channel

google news

 

दो साल बाद भी नहीं सुलझी सुंशात की मौत की गुत्थी

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आज भी हत्या और आत्महत्या की मझधार में लटकी हुई है। इस मामले की जांच पड़ताल सीबीआई को सौंप दी गई है और एनसीबी भी इस मामले में ड्रग एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। सुशांत की मौत में ड्रगस का क्या कनेक्शन है एनसीबी इस मामले को खंगाल रही है। एनसीबी की ओर से दायर चार्जशीट में यह जोड़ा गया है कि रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक एक ड्रग पेडलर के संपर्क में था। वह ऑर्डर देता था जिसे सुशांत सिंह राजपूत के घर पर मंगवाया जाता था। इन आरोपों के आधार पर सभी आरोपियों से मार्च 2020 और दिसंबर के बीच कई बार पूछताछ भी की गई। इस समूह को हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में ड्रग्स की खरीद बिक्री और वितरण के लिए आरोपी पाया गया है।

साथ ही इस चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने मुंबई महानगर क्षेत्र के भीतर नशीले पदार्थ की तस्करी को बढ़ावा दिया है। इसके जरिए उन्होंने गांजा, चरस, कोकिन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन भी लोगों को कराया है। चार्जशीट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सहित अन्य आरोपी सैमुअल मिरांडा, शौविक, दीपेश सावंत और अन्य आरोपियों के बीच ड्रगस सप्लाई की चैट और सप्लाई हिस्ट्री भी मिली है। फिलहाल अभी भी इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।

Share on