Cricket Academy In Bihar : खेल जगत में बिहार (Bihar) की तस्वीर लगातार बदलती जा रही है। इस कड़ी में जल्द ही बिहार में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी (Nawada Cricket Academy) का शुभारंभ किया जाएगा। खास बात यह है कि इस एकेडमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं और सेवाएं दी जाएंगी। इस कड़ी में जल्द ही इसके क्रिकेट कोचिंग संस्थान का शुभारंभ भी होने वाला है, जिसके बाद बिहार के वह छात्र जो क्रिकेट जगत में अपनी प्रतिभा का विश्व स्तरीय पटल पर डंका बजाना चाहते हैं, वह यहां से कोचिंग ले सकते हैं। ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को विश्व स्तरीय कोचिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जाएगा।
नवादा को मिलेगी मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी की सौगात
जानकारी के मुताबिक बिहार कि यह मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी वैश्विक स्तर पर तैयार की जाएगी। इस एकेडमी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरा उतरने और विस्तृत खेल मैदान के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल की कोचिंग सपोर्ट सिस्टम और इक्विपमेंट भी उपलब्ध है। इस बात की जानकारी मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार द्वारा साझा की गई है।
खेल जगत में नलादा की रही महत्वपूर्ण भूमिका
डॉ अनुज कुमार ने बताया कि खेल जगत में नवादा ने हमेशा से ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों एवं उसकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है। बात चाहे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मेवालाल की हो, मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन की, अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी आरती कुमारी की या हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी की… सभी बिहार की खेल प्रतिभा के सबूत है। ऐसे में हमारा सपना नवादा की धरती से देश को धुरंधर खिलाड़ी देना है।
गौरतलब है कि नवादा के आसपास के जिलों के प्रतिभागियों को भी इस विश्वस्तरीय खेल एकेडमी का लाभ मिलेगा। ऐसे में इन जिलों में रहने वाले खेल प्रतिभागियों को खेल प्रैक्टिस के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। हमारे राज्य के खिलाड़ियों के पास विश्व स्तरीय लेवल पर अपनी खुद की सुख सुविधाएं मौजूद होंगी। इन सुख-सुविधाओं के जरिए वह प्रैक्टिस कर देश के लिए खेल सकेंगे।
इस दौरान उन्होंने एकेडमी के कार्य का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एकेडमी का कार्य पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अंपायर राकेश रंजन के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। दिसंबर के अंत तक इसके पूरा होने की संभावनाएं है, जिसके बाद इस क्रिकेट एकेडमी को प्रतिभागियों की प्रैक्टिस के लिए खोल दिया जाएगा।
सुरेश रैना के साथ कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देंगे ट्रेनिंग
विश्व स्तरीय क्रिकेट एकेडमी में अतिथि कोच के तौर पर आईपीएल टीम आरसीबी के हेड कोच सागर बांगर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम की ओर से सहमति दे दी गई है। यह सभी इस एकेडमी में क्रिकेट की प्रैक्टिस करने और शिक्षण लेने आने वाले छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024