Thursday, June 8, 2023

डेब्यू से पहले ही शाहरुख की बेटी सुहाना खान की लगी लॉटरी, बनी इन इंटरनेशनल ब्रांड की एंबेसडर

Suhana Khan Become Brand Ambassador: शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। हालांकि अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले इन दिनों सुहाना खान अपनी ब्यूटी को लेकर खासा चर्चाओं में छाई हुई है। दरअसल हाल ही में सुहाना खान को एक बड़े ब्यूटी ब्रांड Maybelline ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस मौके पर सुहाना खान की झलक देख हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही यह चर्चाएं भी तेज हो गई हैं कि बॉलीवुड के जरिए नेशनल डेब्यू करने वाली सुहाना खान ने ब्यूटी ब्रांड Maybelline की ब्रांड एंबेसडर बनकर इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू कर लिया है।

Suhana Khan

सुहाना खान बनीं मेबलिन की ब्रांड एंबेसडर

गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई में आयोजित हुए एक ग्रैंड इवेंट के दौरान सुहाना खान को इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड Maybelline ने अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। वहीं दूसरी ओर सुहाना खान इसी साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाली है। नेशनल लेवल पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले सुहाना खान का ब्यूटी ब्रांड Maybelline के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है।

whatsapp-group

हर कोई उनके इस शानदार करियर को लेकर चर्चा करता नजर आ रहा है। ब्यूटी ब्रांड Maybelline ने जब उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया, तो इस दौरान कि उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वायरल वीडियो में सुहाना खुद अपने आप को इस इवेंट में इंटरव्यूज कराती नजर आ रही हैं। इस दौरान सुहाना ने कहा- हाय एवरीवन, मैं यहां आकर काफी एक्साइटेड हूं। मैं चाहती हूं कि आप लोग वह सब कुछ जल्द देखें, जिसे हमने इस प्रोडक्ट के लिए फिल्माया है… सुहाना ने कहा कि इस ब्रांड का एंबेसडर बनना मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है… मैं इस ब्रांड के साथ जुड़कर बहुत ज्यादा खुश हूं।

google news

Suhana Khan

जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सुहाना खान

बता दे सुहाना खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। सुहाना खान जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। बता दे ये एक लाइव एक्शन म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें सुहाना खान के अलावा दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में साल 1960 के दशक की कहानी फिल्माई गई है। यह कहानी कॉमिक बुक कैरक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles