Milk Price Hike: महंगा हुआ बिहार में सुधा दूध, जाने कब से लागू होंगी नई कीमतें, जाने नई कीमतें

Sudha Milk Price Hike: महंगाई की मार एक बार फिर बिहार वासियों पर गिरने वाली है। दरअसल बिहार में एक बार फिर से सुधा दूध के दाम (Milk Rate Increase) बढ़ गए हैं। ऐसे में ये तो तय है कि बढ़े दूध के दामों से बिहार (Milk Rate Hike In Bihar) वासी परेशान होने वाले हैं। बिहार में दूध की कीमतों में भारी वृद्धि की खबर आई है, लेकिन अभी कीमतों में बदलाव नही किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये दाम 11 अक्टूबर से बढ़ाए जाएंगे। मालूम हो कि सुधा डेयरी के दूध की कीमतों (New Sudha Dairy Milk Rate) में वृद्धि का फैसला कर लिया गया है, लेकिन इसे बढ़ाने की तारीख 11 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस दौरान कीमतों में ₹3 की वृद्धि की जाएगी। पटना डेयरी प्रोजेक्ट दूध में अलग-अलग वैरायटी की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।

कितने बढ़े सुधा दूध के दाम

इस रेट लिस्ट के मुताबिक सुधा गोल्ड दूध के 1000 एमएल के पैकेट की कीमत 56 रुपए की जगह 59 रुपए हो गई है। वहीं सुधा गोल्ड के 500ml के पैकेट की कीमत 28 रुपए की जगह 30 रुपए हो गई है। ठीक इसी तरह अन्य पैकेट की कीमतों में भी वृद्धि की गई है।

कब से बढ़ेंगे दूध के दाम

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के द्वारा साझा रेट लिस्ट के मुताबिक फिलहाल दूध के पाउच पर इतनी जल्दी प्रिंट को बदलना आसान नहीं है। इसलिए जब तक पाउच पर नया रेट नहीं आ जाता, तब तक पुरानी रेट लिस्ट के अनुसार ही लोगों को दूध मिलेगा। जानकारी के मुताबिक नई रेट लिस्ट लोगों को 11 अक्टूबर से मिल जाएगी और इसी के साथ ही दाम भी बढ़ जाएंगे।

गौरतलब है कि दूध की कीमतों के बढ़ने से बिहार के लोगों पर एक बार फिर महंगाई का बोझ बढ़ने वाला है। सुधा दूध के बाद धीरे-धीरे अन्य ब्रांड के दूध की कीमतों में वृद्धि की भी उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि देखना यह होगा कि दूध के प्रोडक्ट के साथ-साथ दूसरी दूध कंपनिया कब दाम बढ़ती हैं।

Kavita Tiwari