बिहार मे सुधा दही पर 5% के बदले 20% GST, जाने कितने बढ़े बिहार मे दही के दाम

देश के तमाम राज्यों में जीएसटी प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। इस कड़ी में ऐसा पहली बार हुआ है कि दूध से बने प्रोडक्ट को जीएसटी के दायरे में रखा गया है, जिसके बाद दूध-दही उत्पाद तैयार करने वाली कंपनियों ने अपने उत्पादों के रेट बढ़ा दिए हैं। वहीं बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने भी सुधा के दही, छाछ, लस्सी, घी और बटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

5% के जगह 20% लगाने से बिगड़ा लोगों का बजट

जीएसटी प्रतिशत के 5% बढ़ने के बाद बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने यह फैसला किया है। हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि 5% जीएसटी बढ़ने के बाद कॉम्फेड ने दही की कीमत में 20% का इजाफा किया है। 15% के एक्स्ट्रा जीएसटी ने उपभोक्ताओं का बजट बिगाड़ दिया है। आम जनता अचानक से 20 फ़ीसदी रेट बढ़ जाने से परेशान हो गए हैं, जिसके चलते सुधा बूथ के रिटेलर काउंटर पर ग्राहकों और दुकानदारों के बीच हर दिन बहस छिड़ रही है।

वहीं अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉम्फेड के महाप्रबंधक आरके मिश्रा का कहना है कि कीमत में संशोधन को लेकर सोमवार को समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसे लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि वर्तमान में बढ़े जीएसटी के  आधार पर ही इस सभी प्रॉडक्ट पर सिर्फ 5% का ही इजाफा किया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। बता दे सावन के मौसम में दूध-दही की मांग में भारी उछाल देखने को मिलता है।

कितने बढ़े सुधा दही के दाम

बात आंकड़ों के आधार पर करें तो बता दे 200 ग्राम प्लेन दही की कीमत ₹25 से सीधे बढ़ाकर ₹30 कर दी गई है। जीएसटी लगने के बाद इसकी कीमत ₹26.325 होनी चाहिए थी, लेकिन 20% जीएसटी बढ़ाए जाने के कारण से यह सीधे ₹30 हो गई है। वहीं प्लेन दही की कीमत ₹45 से बढ़कर ₹50 कर दी गई है। ठीक इसी तरह दूसरे प्रॉडक्ट पर भी 5 के बजाय 20 फीसदी जीएसटी की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है।

Kavita Tiwari