UPSC Topper Ishita Kishore: पिता बॉर्डर पर कर रहे देश की सेवा बेटी ने किया नाम रोशन, जाने कौन है यूपीएससी टॉपर इश‍िता क‍िशोर

UPSC Topper Ishita Kishor, Who is UPSC Topper Ishita Kishore: यूपीएससी सिविल सेवा 2022 की परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर का नाम इस समय पूरे देश में छाया हुआ है। हर कोई यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को लेकर ही चर्चा कर रहा है। बता दे इशिता किशोर ने यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के तौर पर राजनीतिक विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध का चयन करते हुए परीक्षा दी थी। इशिता किशोर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है। ऐसे में आइये हम आपको यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की कामयाबी की कहानी बताते हैं।

कौन है यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर?

यूपीएससी की परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर का रोल नंबर 580 9986 है। इशिता ने UPSC CSE 2022 ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है। इशिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में किया है। इशिता बचपन से ही अपने पिता की तरह सरकारी ऑफिसर बनना चाहती थी और फाइनली उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने इस सपने को पूरा कर दिखाया है।

तीसरी बार में इशिता किशोर को मिली सफलता

बता दे इशिता किशोर के पिता एयरफोर्स में है। उनका पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहता है। इशिता ने साल 2014 में बाल भारती से 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी और साल 2017 में उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया था। यूपीएससी की परीक्षा में यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था। लगातार दो बार हार का मुंह देखने के बाद तीसरी बार में उन्होंने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं। इशिता अपनी मेहनत के इस नतीजे से ऑल इंडिया टॉपर बनकर बेहद खुश है। वही उनका परिवार भी खुशी से झूम रहा है।

टॉपर इशिता किशोर ने पिता को बताया अपनी प्रेरणा

इशिता ने अपने पिता को अपनी प्रेरणा बताया है। इशिता का कहना है कि- मैंने अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखा है, इसलिए मेरा भी ख्याल हमेशा से पिता की तरह देश की सेवा करना था। मैंने हमेशा से यही सोचा था कि मैं ऐसी नौकरी करूंगी, जिससे पापा की तरह देश की सेवा कर सकूं।

whatsapp channel

google news

 

UPSC CSE 2022 Toppers list

  • 1- 5809986 इशिता किशोर
  • 2- 1506175 गरिमा लोहिया
  • 3- 1019872 उमा हरति एन
  • 4- 0858695 स्मृति मिश्रा
  • 5- 0906457 मयूर हजारिका
  • 6- 2409491 गहना नव्या जेम्स
  • 7- 1802522 वसीम अहमद भट
  • 8- 0853004 अनिरुद्ध यादव
  • 9- 3517201 कनिका गोयल
  • 10- 0205139 राहुल श्रीवास्त
Share on