50 लाख की नौकरी छोड़ IPS बने संतोष मिश्रा ने की शादी, जाने कौन है दुल्हनिया रानी?

IPS Santosh Mishra Wife: उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर जिला हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। ऐसे में वहां के एसपी संतोष मिश्रा भी कई कारणों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि बिहार के पटना में जन्मे संतोष मिश्रा ने भारत में आईपीएस की सरकारी नौकरी करने के लिए विदेश की 50 लाख जॉब को भी ठुकरा दिया था। आज सतोंष मिश्रा को मिर्जापुर में उनके धाकड़ रवैया के लिए खास तौर पर जाना जाता है।

IPS Santosh Mishra

मिर्जापुर के IPS है सतोंष मिश्रा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में मिर्जापुर वेब सीरीज घूमने लगती है, लेकिन बता दें कि मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा भी अपने जिले की तरह ही देश भर में अपनी एक अलग धाकड़ पहचान रखते हैं। रील लाइफ से रियल लाइफ तक वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। संतोष मिश्रा इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर जैसी सभी लोकप्रिय साइट पर काफी फेमस है।

IPS Santosh Mishra

whatsapp channel

google news

 

बिहार के रहने वाले हैं IPS संतोष मिश्रा

आईपीएस संतोष मिश्रा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। 19 सितंबर को जन्मे संतोष मिश्रा के पिता सेना से रिटायर्ड है। संतोष को देश सेवा की लगन और देश के प्रति वफादारी की सीख अपने पिता से ही मिली है। संतोष मिश्रा मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एसपी का पदभार संभाल रहे हैं। आज के दौर में जहां युवा विदेशों में जाकर लाखों-करोड़ों के पैकेज लेना सर्वोपरि रखते हैं, तो ऐसे समय में संतोष मिश्रा ने सिविल सर्विस को चुनते हुए अपनी लिस्ट में देश सेवा को हमेशा अपनी पहली प्रायोरिटी माना है।

IPS Santosh Mishra

IPS संतोष मिश्रा का कामयाबी का सफर

बिहार से ही 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद में आगे की पढ़ाई के लिए संतोष मिश्रा पुणे चले गए, जहां पुणे यूनिवर्सिटी से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। कैंपस प्लेसमेंट में उनका सिलेक्शन यूरोप की एक बड़ी कंपनी में हुआ, जहां 4 साल यूरोप में जॉब करने के बाद वह अमेरिका चले गए। वहां उन्हें 50 लाख का नौकरी ऑफर मिला, लेकिन इस दौरान 7 साल अमेरिका में रहने के बाद उन्होंने अपने वतन वापसी का मन बनाया और साल 2011 में देश लौटने के बाद संतोष मिश्रा ने एक ही साल में यूपीएससी की परीक्षा 144वीं रैंक के साथ पास कर ली। बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग अमरोहा में हुई थी। इसके बाद वह कुछ समय के लिए गोंडा में भी काम कर चुके हैं।

IPS Santosh Mishra

दूल्हा बनें IPS संतोष मिश्रा

बता दे संतोष मिश्रा ने हाल ही में शादी की है। संतोष मिश्रा ने अपनी शादी की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की। इस दौरान उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी अपनी शादी की खबर तस्वीरों के साथ लोगों को दी, जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बात आईपीएस संतोष मिश्रा की दुल्हनिया रानी की करें तो बता दे कि उनकी पत्नी का नाम मीता पाण्डेय है। दोनों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से लखनऊ में हुई है।

Share on