17 दिन की तैयारी कर ही पास कर ली UPSC परीक्षा, 55वीं रैंक के साथ IPS बनें मेघावी अक्षत कौशल

Success Story Of IPS Akshat Kaushal: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में हर साल 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी बैठते हैं, लेकिन हर साल इसमें इतिहास रचने वालों की संख्या 10 से 15 ही होती है। इसमें एक नाम IPS अक्षत कौशल का भी है, जिन्होंने सिर्फ 17 दिन की तैयारी के बाद यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी और देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की थी।

IPS Akshat Kaushal

17 दिन की तैयारी में हासिल की 55वीं रैंक

IPS ऑफिसर अक्षत कौशल साल 2017 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बैठे थे। इस दौरान उन्होंने 55वीं रैंक हासिल कर आईपीएस ऑफिसर का पद संभाला था। हालांकि उन्हें ये सफलता उन्हें पांचवें प्रयास में हासिल हुई थी। दरअसल पहले 4 बार के प्रयास में अक्षत कौशल फेल हो गए। 4 बार फेल होने के बाद उन्होंने यूपीएससी को छोड़ने का मन बना लिया, लेकिन इसके बाद अचानक से उन्होंने 17 दिन की तैयारी के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी। खास बात यह थी कि इस बार वह परीक्षा में पास भी हो गए और साथ ही इतिहास भी रच दिया।

IPS Akshat Kaushal

whatsapp channel

google news

 

यह वाक्या उस दौरान हुआ जब अक्षत कौशल 4 बार फेल होने के बाद यूपीएससी की राह छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन अगली बार परीक्षा से महज 17 दिन पहले उनकी मुलाकात अपने एक दोस्त से हुई। इस बातचीत के दौरान यूपीएससी की परीक्षा को लेकर दोनों के बीच काफी मोटिवेशनल बातें हुई। यह सब सुनने के बाद अक्षत ने एक बार फिर से परीक्षा में बैठने का मन बना लिया और सिर्फ 17 दिन की तैयारी के बाद उन्होंने 5वीं बार यूपीएससी की परीक्षा दी और पास भी कर ली।

IPS Akshat Kaushal

अक्षत कौशल ने यूपीएससी की तैयारी करने वालों को सलाह

IPS अक्षत कौशल ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी करने से पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों को किसी भी सब्जेक्ट को लेकर ओवरकॉन्फिडेंस रहने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। इस परीक्षा में आपको असफलता का चेहरा कई बार देखना पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब अभ्यार्थी परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने सीनियर से या यूपीएससी की तैयारी करने वाले दूसरे दोस्तों से मिले तो उनसे सलाह जरूर लें। सीनियर का एक्सपीरियंस इस परीक्षा में बेहद मददगार साबित होता है।

IPS Akshat Kaushal

इसके साथ ही आईपीएस अक्षत ने इस दौरान अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी कि वह परीक्षा की तैयारी के दौरान अपना 100% देने के बावजूद अगर सफलता नहीं हासिल कर पाते हैं, तो कुछ समय के लिए थोड़ा सा ब्रेक लेकर फिर एक नई स्टेटर्जी के साथ दोबारा परीक्षा की तैयारी करें। सफलता देर से सही पर मिलेगी जरूर।

Share on