IAS टॉपर शुभम कुमार होंगें बिहार मे तैनात, अधिकारी बनने पर छूये प्रिंसिपल से लेकर प्यून तक के पैर

सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 के टॉपर शुभम कुमार IAS Topper Shubham Kumar) को बिहार (Bihar) कैडर आवंटित किया गया है। इसके साथ ही 10 नए अफसरों की नियुक्ति भी बिहार में ही की गई है, लेकिन बिहार कैडर मिलना शुभम के लिए किसी गर्व से कम नहीं है, क्योंकि बिहार उनका गृह राज्य है और उनकी हमेशा से अपने ही प्रदेश के लोगों की सेवा करने की इच्छा रहीं थी। ऐसे में उनका यह सपना पूरा होने के बाद वह अपनी इस खुशी को जाहिर करने अपने स्कूल गए, जहां उन्होंने अपने चेयरमैन से लेकर शिक्षक और प्यून सभी के पैर छुए। सभी का आशीर्वाद लेकर आईएएस टॉपर शुभम कुमार ने अपने नए सफर (Success Story Of IAS Topper Shubham Kumar) को शुरू किया।

IAS Topper Shubham Kumar

प्रिंसिपल से प्यून तर का लिया आशीर्वाद

शुभम की इस कामयाबी पर उनके विद्यालय के चेयरमैन रमेश मिश्रा ने गर्व जाहिर करते हुए कहा- शुभम कुमार इमानदार, विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ छात्र रहे है। आईएएस टॉप करने के बाद वह विद्या विहार स्कूल पहुंचे थे। वहां पर स्कूल उन्होंने स्कूल के चपरासी बबलू शुक्ला, विपिन कुमार, रसोईया दिनेश पटेल के पैर छूकर सभी को प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया।

IAS Topper Shubham Kumar

इसके साथ ही उन्होंने अपनी मेस की इंचार्ज नीतू झा, लैब असिस्टेंट महेश मिश्रा, टीचर डीके झा, प्रिंसिपल डीएन चौधरी समेत सभी शिक्षकों के पैर छूकर सभी को बारी-बारी प्रणाम किया और सभी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि शुभम एक कर्तव्यनिष्ठ और संस्कारी छात्र है, उन्हें शुभम पर गर्व है।

IAS Topper Shubham Kumar

बता दे शुभम पढ़ाई से लेकर अपने हर क्षेत्र में बेहद ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार छात्र रहे हैं। उनकी सफलता से स्कूल के सभी शिक्षक, कर्मी गर्व महसूस कर रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। स्कूल के चपरासी से लेकर रसोईया सहित सभी शिक्षकों ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की है। साथ ही सभी लोगों का कहना है कि वह जल्द से जल्द आईएएस ऑफिसर के रूप में बिहार में आए और सभी को गौरवान्वित करें।

IAS Topper Shubham Kumar

राज्य को मिले 10 नए आईएएस

बता दे बिहार के आईएएस टॉपर शुभम कुमार समेत राज्य को अन्य 10 आईएएस मिले हैं। इनमें तीन बिहार के हैं छात्र हैं, जिन्हें उनका होम कैडर मिला है जबकि बिहार के 11 आईएएस को दूसरे राज्यों में कैडर आवंटित किए गए हैं। केंद्र सरकार की अधिसूचना के मुताबिक शुभम कुमार, प्रवीण कुमार (रैंक-7) और अनिल बसाक (रैंक-45) को बिहार कैडर दिया गया है। इसके अलावा हरियाणा की निशा, उत्तराखंड के शैलजा पांडे, राजस्थान के आकाश चौधरी, यूपी की शिवकाशी दीक्षित, सूर्य प्रताप सिंह अपूर्व त्रिपाठी और सारा अशरफ को बिहार कैडर दिया गया है।

IAS Topper Shubham Kumar

मालूम हो कि बिहार के पूर्णिया प्रमंडल से अब तक के एकमात्र ऑल इंडिया टॉपर शुभम कुमार ही रहे हैं। शुभम ने इस इलाके का मान बढ़ाते हुए सभी को गौरवान्वित किया है। शुभम अपने विनम्र स्वभाव, सहजता और कामयाबी के लिए हर जगह प्रचलित है।

IAS Topper Shubham Kumar

बतौर आईएएस कमान संभालने के लिए उत्साहित है शुभम

शुभम कुमार ने अपनी सफलता के बाद सबसे पहले बिहार के लिए काम करने की इच्छा ही जताई थी। ऐसे में जब उन्हें बिहार कैडर मिला तो उनके लिए यह किसी सपने के पूरे हो जाने जैसी हकीकत है। शुभम कुमार का कहना है कि वह अपने गृह राज्य में बतौर आईएएस ऑफिसर काम करने के लिए काफी उत्साहित है।

Kavita Tiwari