बिहार के बेटे ने कटे हुए बाल के कारोबार से शुरु किया कारोबार, चीन समेत कई देशों में फैला व्‍यापार

केंद्र सरकार (Central Government) की आत्मनिर्भर भारत मुहिम (Atmnirbhar Bharat Campaign) के मद्देनजर आज देश में हजारों ऐसे आत्मनिर्भर उद्यमी है, जिन्होंने अपने कारनामे, अपनी सोच और अपने सकारात्मक रवैया से दूसरे लाखों लोगों की सोच बदली है। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं कटिहार में रहने वाले युवा उद्यमी गौरव (Bihar young entrepreneur Gaurav) की, जिनकी सफलता की कहानी आज देश ही नहीं बल्कि चीन, बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों में भी गूंज रही है। आज वह ना केवल खुद लाखों में मुनाफा कमाते हैं। साथ ही 50 लोगों के परिवारों को भी रोजगार दे रखा है। गौरव ने भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान (Indian Government Atmnirbhar Bharat Campaign) की असल मिसाल पेश करते हुए इसका डंका का वैश्विक स्तर पर मचाया है।

बिहार के गौरव है आत्मनिर्भर भारत अभियान की मिसाल

युवा उद्यमी गौरव आज आत्मनिर्भर भारत अभियान के एक सच्चे राजदूत के तौर पर वैश्विक स्तर पर केंद्र सरकार के इस अभियान का डंका बजा रहे हैं। दरअसल आज गौरव कटे हुए बालों का कारोबार करते हैं। उनका यह कारोबार बिहार से शुरू जरूर हुआ था, लेकिन आज वह सिर्फ बिहार में सीमित नहीं है बल्कि देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। उन्होंने अपने इस कारोबार से 50 से अधिक महिलाओं को भी जोड़ रखा है। भविष्य में वह इस कारोबार को और भी बड़ा रूप देना चाहते हैं। इस व्यवसाय को फैलाने और भारी तादाद में लोगों को रोजगार देना ही युवा उद्यमी गौरव का लक्ष्य है।

कौन है कटे बालों का बिजनेस करने वाले गौरव

गौरव कटिहार के सुदूर इलाके पोठिया बाजार के रहने वाले हैं। आज उनका कटे बालों का व्यापार बिहार के अलावा झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश में भी फैला हुआ है। वह इन सभी राज्यों से कटे हुए बालों को खरीद कर कोलकाता में अपने पार्टनर के जरिए उसे चीन और बांग्लादेश के साथ-साथ कई अन्य देशों में एक्सपोर्ट करने का काम करते हैं। बीते 5 सालों से गौरव इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। आज उनकी पहचान सिर्फ उनके राज्य ही नहीं, बल्कि दूसरे अन्य राज्यों के अलावा चीन और बांग्लादेश जैसे बड़े देशों में भी है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए देगा दुबारा मौका, इस दिन से फिर खुलेगा नामांकन पोर्टल! जाने डीटेल्स

कैसे शुरू हुआ कटे बालों का कारोबार

बिहार के युवा उद्यमी गौरव में जब इस कारोबार को करने का फैसला किया, तो इसके पीछे एक बड़ी रोचक कहानी थी। इस कहानी का जिक्र खुद उन्होंने किया था। उन्होंने बताया कि एक बार वह कोलकाता घूमने गए थे। इसी दौरान वह इस अनोखे व्यवसाय से परिचित हुए। इसके बाद उन्होंने कटिहार आकर अपने गृह जिला में पूरे बिहार में इस काम की शुरुआत की। बिहार के साथ-साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश और आसाम में भी इस कार्य के जरिए अपने पैर पसार चुके हैं। इस व्यापार में वह अपने कर्मियों के माध्यम से ब्यूटी पार्लर से किलो के हिसाब से कटे हुए बालों को खरीद लेते हैं और वैश्विक स्तर पर इसका कारोबार करते हैं।

पहले सफाई फिर विदेश में कमाई

गौरव ने इस कारोबार की फैक्ट्री अपने गृह स्थल पर ही लगा रखी है, जहां वह खरीद हुए बालों की साफ सफाई कर उसे कोलकाता भेजते हैं। फिर कोलकाता में इसे उचित दरों पर विदेश में भेजा जाता है। गौरव ने अपने इस व्यापार के जरिए 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दे रखा है। साथ ही वह इससे अच्छा मुनाफा भी कमाते हैं।

Share on