एक तरफ लोग अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं बिहार के इस शख्स ने सरकारी नौकरी (Government Job) को ठुकरा कर किसान बनना मुनासिब समझा है। पूर्णिया के संतोष सरकारी नौकरी (Santosh Left Government Job For Farming) को छोड़कर खेतीहर बन गए हैं। संतोष के काबिलियत और लगन की हर कोई तारीफ (Success Story of Santosh) कर रहा है। संतोष ने हिंदी विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। ग्रेजुएशन करने के बाद रेलवे में नौकरी भी लगी। लेकिन इरादा कुछ और करने का था इसलिए संतोष ने 2012 में ही नौकरी ठुकरा कर केले की खेती करने लगे।
केले की खेती से कमाते है लाखों
बता दें कि संतोष के दादा और पिता 30 वर्षों से केले की खेती करते थे। नौकरी ठुकराने के बाद खेती में पिता का संतोष ने सहयोग किया। लेकिन आंधी तूफान और प्राकृतिक आपदा ने केले की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी। 20 बीघा में लगाए हुए केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया और लाखों रुपए डूब गए। इसके बाद भी संतोष ने हार नहीं मानी और पूरी ऊर्जा के साथ केले की खेती करने वाले जमीन में विभिन्न प्रकार के सब्जी लगा दी।
संतोष बताते हैं कि वह सब्जी की खेती करने से बेहद खुश हैं। वर्तमान में वे सब्जी की खेती 20 बीघा जमीन में कर रहे हैं। रोजाना ताजी सब्जियां सुबह के समय दुकानों तक पहुंचाते हैं। हर महीने संतोष सब्जी की खेती कर दो से 3 लाख रुपए की मोटी कमाई कर रहे हैं जबकि 50 हजार से एक लाख के बीच सेविंग भी कर रहे हैं। संतोष बैंगन, भिंडी, खीरा, परवल और टमाटर की खेती कर रहे हैं।
संतोष का मानना है कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन दूसरों के लिए भी जीना बड़ी बात है। वह आने वाले दिनों में सब्जी की खेती और भी बढ़ाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिसे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हों।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024