भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) अपने खाताधारको के लिए एक खास सुविधा शुरू कर रही है। ऐसे में अगर आपका खाता भी भारतीय स्टेट बैंक में है, तो आप को भी इस सुविधा (SBI Customers Services) का लाभ जरूर मिलेगा। बैंक की ओर से ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एसबीआई (SBI) ने इसकी शुरुआत की है, जिसके मद्देनजर अब आपको बैंकिंग सर्विस के लिए नजदीकी ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि बैंक संडे को भी आपको यह सुविधा मुहैया कराएगा।
रविवार शनिवार को भी मिलेगी यह खास सुविधा
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बैंक द्वारा शुरू की गई इस नई सर्विस के मद्देनजर आपको फोन पर कई तरह की अहम सुविधाएं दी जाएंगी। हाल ही में एसबीआई की ओर से इस मामले में तो टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल करके आप फोन पर बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं यह सर्विस शनिवार और रविवार को भी रोजाना की तरह ही शुरु रहेगी।
मोबाइल और लैंडलाइन दोनों से डायल कर सकते हैं यह टोल फ्री नंबर
भारतीय स्टेट बैंक ने इस मामले में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि आप बैंक की इन जरूरतों के लिए एसबीआई कांटेक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर 18001234 या 18002100 पर कॉल करके भी इनका लाभ उठा सकते हैं। बैंक की तरफ से इस मामले में जारी जानकारी में बताया गया कि यह टोल फ्री नंबर सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन दोनों से आप डायल कर सकते हैं।
24 घंटे 7 दिन मिलेगी सर्विस
- एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने या डिस्पैच करने की सर्विस
- चेक बुक कार्ड डिस्पैच करने की सर्विस
- बचत पर ब्याज या टीडीएस के बारे में ईमेल से जानकारी लेने की सर्विस
- एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने एटीएम कार्ड रिक्वेस्ट की सर्विस
- अकाउंट में बैलेंस और पिछले 5 ट्रांजैक्शन के विवरण की सर्विस
भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। ऐसे में इसके कस्टमर की संख्या मौजूदा समय में 45 करोड़ के करीब है। याद दिला दें बैंक ने हाल ही में अपने एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में भी बढ़ोतरी की थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024