दीवाली व छठ को लेकर पटना से दुर्ग के बीच कल से स्पेशल ट्रेन का किया जाएगा परिचालन, जाने क्या रहेगा समय सारणी 

दीवाली व छठ पर्व में घर आने के लिए यात्रियों की लम्बी भीड़ है। बड़ी संख्या मे लोग अपने घर लौट रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग से पटना के लिए दो नवंबर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जबकि पटना से यह ट्रेन तीन नवंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 08891 दुर्ग-पटना ट्रेन दो व छह नवंबर को दुर्ग से सुबह 8:50 बजे खुलेगी। गाड़ी संख्या 08892 पटना-दुर्ग ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह सात बजे खुलेगी। रेलवे द्वारा पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का विस्तार किए जाने का फैसला लिया गया है। गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन छह नवंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी ट्रेन सात नवंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

चार ट्रेनें फिर से चलेंगी

रेलवे द्वारा एक दिसंबर से रद्द किये गये चार ट्रेनों को पुनः चलाने का फैसला किया गया है। गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक दिसंबर से व गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ चार दिसंबर हर रोज़ परिचालित् की जाएगी। गाड़ी संख्या 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन सात दिसंबर से व गाड़ी संख्या 05934 अमृतसर-तिनसुकिया 10 दिसंबर से परिचालित की जाएगी। पूमरे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक द्वारा इस बात की अधिसूचना जारी की गई है। रेलवे द्वारा पूर्व में इन ट्रेनों को दिसंबर माह में कोहरे को लेकर रद्द करने का निर्णय लिया गया था।

बता दे कि आनंद विहार टर्मिनस से पटना के लिए चलनेवाली पहली नयी थर्ड एसी इकॉनोमी ट्रेन गति शक्ति एक्सप्रेस में सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। ट्रेन में इस वक्त वेटिंग चल रही है। वैसे पटना से आनंद विहार टर्मिनस जाने में बर्थ उपलब्ध है
पटना आने के लिए ट्रेन संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनस-पटना में दो नवंबर को 16, पांच नवंबर को 55 व सात नवंबर को 20 वेटिंग लगे हुए हैं। पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए गाड़ी संख्या 01683 गति शक्ति एक्सप्रेस में आरक्षण के लिए बर्थ उपलब्ध है।

जानकारी के मुताबिक, एक नवंबर को 1443, तीन नवंबर को 1443, छह नवंबर को 1243 व आठ नवंबर को 1442 बर्थ खाली है। पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा इस बात की जानकारी साझा की गई कि ट्रेन में 20 आधुनिक कोच लगे हुए हैं। बर्थ के डिजाइन में सुधार किया गया है।और अब यह यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक है। स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस व पटना के बीच कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. व दानापुर स्टेशन पर ठहरेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on