सोच को सलाम! Mahesh Babu ने हार्ट सर्जरी कराकर बचाई 30 बच्चों की जान, पहले भी कर चुके हैं नेक काम

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) पहले से ही अपने अभिनय के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन इसके अलावा उनकी इंसानियत के चर्चे भी दुनिया भर में मशहूर है। वहीं अब महेश बाबू ने एक बार फिर अपने नए कारनामे से लोगों के दिलों को जीत लिया है। दरअसल महेश बाबू ने विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के मौके पर 30 से ज्यादा बच्चों की जान बचाने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई और उन बच्चों की बाईपास हार्ट सर्जरी (underwent heart surgeries) का जिम्मा उठाया।

Image Credit- Mahesh Babu Foundation

30 बच्चों की बाईपास सर्जरी का जिम्मा उठाया

महेश बाबू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है। उन्हें उनके अभिनय से परे उनकी दरियादिली और परोपकार के लिए भी जाना पहचाना जाता है। महेश बाबू ने हाल ही में 30 बच्चों की बाईपास सर्जरी को स्पॉन्सर किया है। हाल ही में मुरारी अभिनेता ने आंध्र अस्पताल, विजयवाड़ा और महेश बाबू फाउंडेशन के डॉक्टरों की मदद से 30 बच्चों के दिल की सर्जरी करवाई ।उनके इस नेक काम के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।

महेश बाबू की पत्नी का नाम नम्रता शिरोड़कर है। वह भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस चुकी हैं। नम्रता ने एक पोस्ट के जरिए आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भूषण हरिचंदन (Biswa Bhusan Harichandan) इस आयोजन को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है। महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर (Namrata Shirodkar Ghattamaneni) के दो बच्चे भी हैं। दोनों का परिवार पूरी तरह से संपन्न और खुशहाल है।

whatsapp channel

google news

 
Image Credit- Mahesh Babu Foundation

बात नम्रता शिरोडकर के पोस्ट की करें तो बता दे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 30 बच्चों की हार्ट सर्जरी हुई है। इस कार्य को माननीय गवर्नर श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन गारू द्वारा आयोजित किया गया था। “मेडिकल एक्सीलेंट और क्वालिटी हेल्थ केयर फेसेलिटी प्रोवाइड कराने के लिए @andhrahospitals टीम को धन्यवाद.” नम्रता ने महेश की आर्थिक मदद से सर्जरी कराने वाले बच्चों की तस्वीर भी इस पोस्ट के साथ शेयर की है।

Share on