टाटा-अंबानी की कारें भी बेकार है इन साउथ स्टार के कारों के आगे! सब हैं एक से एक लग्जरी कार के शौकिंन

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, क्रिकेट जगत से लेकर सेलिब्रिटीज तक… सभी महंगी गाड़ियों के शौक रखते हैं। फिल्मी सितारों के पास कई बड़े-बड़े ब्रांड की महंगी गाड़ियां है, लेकिन बात अगर दक्षिण भारत के एक्टर्स (South Star Luxury Cars) की बात की जाए, तो महंगी गाड़ियों के शौक के मामले में यह टाटा (Tata) और अंबानी (Ambani) को भी पीछे छोड़ते हैं। महंगी और स्टाइलिश गाड़ियों का शौक रखने वाले दक्षिण भारत के अभिनेताओं की इस लिस्ट में बाहुबली के प्रभाव (Prabhas) से लेकर चिरंजीवी (Chiranjivi) तब का नाम शामिल है।

चिरंजीवी

साउथ सुपरस्टार और साउथ के आइकॉनिक कलाकार कहे जाने वाले सुपरस्टार चिरंजीवी के पास कई महंगी गाड़ियां है। उनकी इन मेहंगी गाड़ियों में एक रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) है, जिसकी कीमत मौजूदा समय में 3 करोड रुपए से भी ज्यादा है।

whatsapp channel

google news

 

प्रभास

बाहुबली स्टार एक्टर प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए 100 करोड रुपए चार्ज करते हैं। प्रभास अक्सर अपने स्टाइल और लुक को लेकर चर्चाओं में छाए रहते हैं। उनकी हर फिल्म को अपार सफलता मिलती है। प्रभास के पास कई आलीशान और महंगी गाड़ियां हैं। उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) की कार है, इसको कस्टमाइज करने के बाद इस कार की कीमत 8 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।

राम चरण

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में गिने जाने वाले राम चरण कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रामचरण एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी है। राम चरण के पास कई महंगी कारों का कलेक्शन है। उनके पास Range Rover Biography भी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ों का है।

महेश बाबू

अभिनेता महेश बाबू अपने क्यूट फेस और अपनी दमदार एक्टिंग के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खासा जाने पहचाने जाते हैं। उनके पास दुनिया की सबसे मशहूर एसयूवी रेंज रोवर कार है। इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

जूनियर एनटीआर

तेलुगू सिनेमा में नंदमूरि तारका रामा राव जूनियर यानी जूनियर एनटीआर के नाम से मशहूर अभिनेता अपने दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने महंगे शौक के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एनटीआर ने एक बेहद शानदार लेंबोर्गिनी कार खरीदी है। इस लैंबोर्गिनी कार का पूरे देश में एक ही मॉडल है, जो जूनियर एनटीआर के पास है। उन्होंने लेम्बोर्गिनी का Urus ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन खरीदा है। इस कार को लेम्बोर्गिनी स्पेशल डिमांड पर एनटीआर के लिए लेकर आई है। इसकी कार की कीमत 3.75 करोड़ों पर है।

Share on