पटना में जल्द ही एक और बस स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे पटना में लंबी दूरी की बसों के लिए तीन बस स्टैंड हो जाएंगे। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पूर्व पटना-गया बाईपास रोड में जीरो माइल, रामचक बैरिया के पास पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस स्टैंड को शुरू किया गया है। यहाँ एक साथ 700 से अधिक बसें एक बार में खड़ी हो सकेंगी। बस स्टैंड का विस्तार करने के लिए सरकार द्वारा 17 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
ज़मीन अधिग्रहण किए जाने के बाद पूरे बस पड़ाव को एक ही बाउंड्री के अंदर करके प्लेटफार्म बनाया जाएगा। मालूम हो कि मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह बंद करने के बाद बस स्टैंड को नए बस पड़ाव परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बस स्टैंड के अलावे राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा लंबी दूरी की कुछ बसें बांकीपुर बस पड़ाव से खुलती हैं।
एम्स के पास बनाया जाएगा दूसरा बस स्टैंड
बुडको के द्वारा वर्तमान आइएसबीटी स्टैंड के अंदर सारी सुविधाएं शीघ्र ही शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। पाटलिपुत्र बस स्टैंड के लोड को कम करने के लिए प्रशासन के द्वारा अन्य बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दे कि एम्स के पास ही दूसरा बस स्टैंड बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ज़मीन चिन्हित किया गया है और जमीन अधिग्रहण का काम अब अंतिम चरणों में है।
नए स्टैंड से औरंगाबाद, सासाराम, विक्रमगंज, बक्सर, भभुआ आरा, पालीगंज आदि के लिए बसें खुलेंगी। इसके बाद पाटलिपुत्र बस स्टैंड से लोड कम हो जाएगा। पाटलिपुत्र बस स्टैंड से हर रोज़ 2000 से अधिक बसे खुलती है। नया बस स्टैंड बन जाने के बाद 400 बसों का लोड कम हो जाएगा। आइएसबीटी से राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खुलने लगेंगी। यहां से दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, गोरखपुर, लखनऊ, सिलीगुड़ी, जयपुर, सूरत, अहमदाबाद आदि शहरों के लिए बसें खुलेंगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024