अंजान लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद हो गए है करोड़ों के कर्जदार! जानते हैं कैसे करते है मदद?

सोनू सूद (Sonu Sood) ने बीते महामारी के 2 सालों में लोगों की खुले दिल से मदद की और यही वजह है कि आज उन्हें असल जिंदगी का सुपरहीरो (Sonu Sood Real Life Super Hero) कहा जाता है। सोनू सूद ने बीते 2 सालों में हर उस शख्स की मदद की जिसने उनसे मदद की गुहार लगाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर सोनू कैसे लोगों की मदद (Sonu Sood Help People) करते हैं? दरअसल हाल ही में खुद सोनू सूद ने इस बात का खुलासा एक मीडिया इंटरव्यू (Sonu Sood Interview) के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वह लोगों की मदद करते हैं।

Sonu Sood

इस तरह लोगों की मदद करत हैं सोनू सूद

हाल ही में सोनू सूद में द मैन मैगजीन से बातचीत के दौरान अपने जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव को लेकर बात की। इस दौरान सोनू सूद ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिछले कुछ विज्ञापनों से जो भी पैसा कमाया है, वह उन्होंने चैरिटी को दान में दे दिया है। उन्होंने बताया कि कभी-कभी वह इसे सीधे किसी स्कूल या अस्पताल को दे देते हैं, तो कभी दान के जरिए मदद करते हैं। सोनू सूद ने कहा कि लोगों की मदद के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।

Sonu Sood

whatsapp channel

google news

 

इस बातचीत के दौरान सोनू सूद ने इस जर्नी के दौरान की एक घटना के बारें में भी बताय कि- उन्होंने कुछ अस्पताल को उनके साथ सहयोग करने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कैसे राजी किया। सोनू ने कहा- आपको एक उदाहरण देता हूं, हाल ही की यात्रा पर एस्टर हॉस्पिटल के विल्सन नाम के एक सज्जन मेरे साथ जुड़े। उन्होंने मुझसे कहा कि उनकी ऑर्गेनाइजेशन चिकित्सा समस्याओं से जूझ रही है। वह लोगों की मदद करने के लिए मेरे साथ काम करना चाहते हैं।

Sonu Sood

इस तरह हुई शुरूआत

मैंने उनकी यह बातें सुनने के बाद कहा- मैं हॉस्पिटल को प्रमोट करूंगा, लेकिन मुझे 50 लीवर ट्रांसप्लांट दें। यानि लगभग 12 करोड रुपए… साथ ही उनमें दो ट्रांसप्लांट ऐसे मरीजों के लिए हो रहे हैं, जो इन सर्जरी का खर्च कभी नहीं उठा पाएंगे। यही है जादू… लोग आपके पास आते हैं और कहते हैं कि हम कैसे मदद कर सकते हैं और जब हम एक रास्ता ढूंढ़ लेते हैं, तो सब हो जाता है। संपर्क भी बन जाते हैं और राह भी खुल जाती है।

Sonu Sood

इस फिल्म में सोनू सूद आयेंगे नजर

बात सोनू सूद के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें हाल ही में उन्होंने निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ मिलकर फिल्म पृथ्वीराज में काम किया है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, आशुतोष राणा और मानव विज मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में सोनू सूद चंदबरदाई की भूमिका निभाएंगे, जो महाराज पृथ्वीराज चौहान के राजकवि हुआ करते थे। यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share on